WPL UPW VS DCW: दीप्ति की हैट्रिक और 1 रन से जीती यूपी वारियर्स की टीम, हाथ में 6 विकेट होने के बाद भी दिल्ली की टीम नहीं बना पाई अंतिम 2 ओवर में 15 रन और हो गई आल आउट

WPL UPW VS DCW: यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर बनाई अपनी जगह।

 

WPL UPW VS DCW: 8 मार्च शुक्रवार के दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL लीग का 15वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ कर ख़त्म हुआ। यूपी वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.5 ओवर में 137 रनो पर आल आउट हो गई और मुकाबले को सिर्फ 1 रन के अंतर से हार गई। आपको बताना चाहेंगे कि यूपी की टीम अब तक 7 मैच खेल चुकी। जिसमे से यूपी की टीम की यह तीसरी जीत है।

 

WPL UPW VS DCW: यूपी की टीम ने बनाए 138 रन

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम ने अपने पहले 2 विकेट 56 रन के स्कोर पर खोए। जिसमे किरण नवगिरे 5 और कप्तान एलिसा हीली 29 रन बना कर आउट हुई। 2 विकेट गिर जाने के बाद दीप्ति ने एक छोर संभाला पर दूसरे छोर से विकेट गिरती चली गई। दीप्ति के अलावा ग्रेस हैरिस ने 14 रन बनाए बाकी उनके अलावा कोई  भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाई। दीप्ति 19.4 ओवर में 135 रनो के स्कोर पर आउट हुई 59 रनो की शानदार पारी खेल कर। उसके बाद अंतिम दो गेंदों में तीन रन बना कर यूपी की टीम 20 ओवर में 138 रन बनाने में सफल रही 8 विकेट के नुकसान पर।

 

दिल्ली की टीम पहुंची जीत के करीब

WPL UPW VS DCW: 139 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 14 ओवर में 93 रन बना लिए थे 3 विकेट के नुकसान पर। तीसरी विकेट कप्तान मेग लैनिंग के रूप में गिरी थी जिन्होंने 46 गेंदों में 60 रन के पारी खेली। इनके अलावा पहली दो विकेट के रूप में शैफाली वर्मा और ऐलिस कैप्सी 15-15 रन बना कर आउट हुई। इसके बाद चौथी विकेट 17.1 ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में गिरी जो 17 रन बना कर आउट हुई। फिर 18 ओवर के अंत तक टीम 124 रन के स्कोर तक पहुंच गई थी 4 विकेट के नुकसान पर।

 

अंतिम दो ओवर में नहीं बना पाई 15 रन

WPL UPW VS DCW: दिल्ली की टीम को अंतिम 2 ओवर में जीतने के लिए 15 रनो की आवश्यकता थी। जिसमे 19वां ओवर फेंकने आई दीप्ती शर्मा के ओवर में दिल्ली की टीम ने सिर्फ 5 रन ही बनाए और 3 विकेट खोई। उसके बाद अंतिम ओवर में जीतने के लिए 10 रनो की आवश्यकता थी। जिसमे राधा यादव ने ग्रेस हैरिस की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर 2 रन ले कर 8 रन बटोरे पर अगली ही गेंद पर राधा बोल्ड आउट हो गई 137 रनो के स्कोर पर। फिर अगली 2 गेंदों पर दिल्ली की 1 बल्लेबाज कैच और दूसरी रन आउट हो गई और मैच को 1 रन के अंतर से हार गई।

 

दीप्ति शर्मा ने झटकी 4 विकेट

WPL UPW VS DCW: यूपी की ओर से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सबसे सफल खिलाडी दीप्ति शर्मा रही। दीप्ति ने पहले तो बल्ले से 59 रनो की शानदार पारी खेली। उसके बाद 19वां ओवर फेंक कर 3 विकेट लेते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। दीप्ति ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 4 विकेट लिए। दीप्ति के अलावा साइमा ठाकुर और ग्रेस हैरिस 2-2 विकेट लेने में सफल रही। बाकी सोफी एक्लेस्टोन को 1 विकेट मिली। बाकी दिल्ली की 1 खिलाडी रन आउट हुई।

 

दीप्ति शर्मा ने ली WPL इतिहास की दूसरी हैट्रिक

WPL UPW VS DCW: दीप्ति ने अपनी हैट्रिक की पहली विकेट 13वें ओवर की आखरी गेंद पर लैनिंग की ली। उसके बाद 19वां ओवर फेंकने आई दीप्ति ने पहली 2 गेंदों में 2 विकेट ले कर अपनी हैट्रिक पूरी करी। आपको बताना चाहगे कि पिछले साल WPL में इस्सी वोंग ने WPL इतिहास के पहली हैट्रिक ली थी। इस मैच में हैट्रिक लेकर दीप्ति शर्मा WPL में हैट्रिक लेनी वाली दूसरी गेंदबाज बनी है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच: दीप्ति शर्मा 

 

WPL UPW VS DCW: स्कोर 

UPW 138/8 (20)

DCW 137 (19.5)

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 9 मार्च (शनिवार)

मैच नंबर- 16, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स

जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

 

यह भी पढ़े: 

WPL MIW VS UPW: मुंबई की महिलाओ ने यूपी वारियर्स की महिलाओ को 42 रनो से हराकर करी WPL में अपनी चौथी जीत हासिल

 

2 thoughts on “WPL UPW VS DCW: दीप्ति की हैट्रिक और 1 रन से जीती यूपी वारियर्स की टीम, हाथ में 6 विकेट होने के बाद भी दिल्ली की टीम नहीं बना पाई अंतिम 2 ओवर में 15 रन और हो गई आल आउट”

Leave a Comment