Daily Sports Khabar खेल समाचार

WPL RCBW VS UPW: कप्तान स्मृति और एलिसे पेरी छाई, दोनों ने खेली अर्धशतकीय पारी और यूपी की महिलाओ को हराया 23 रनो से

WPL RCBW VS UPW

WPL RCBW VS UPW: बैंगलोर और यूपी के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने यूपी की टीम को 23 रनो से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

 

WPL RCBW VS UPW: 4 मार्च सोमवार के दिन WPL 2024 लीग का 11वां मैच खेला गया। जहां बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए 3 विकेट पर। बैंगलोर की ओर से स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 80 रनो की पारी खेली। वही दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 20 ओवर में 175 रन तक ही पहुंच पाई और मैच को 23 रनो से हार गई। बैंगलोर की टीम की WPL 2024 में यह तीसरी जीत थी। यह मैच जीत कर अब बैंगलोर की टीम के 6 अंक हो गए है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

 

बैंगलोर की आई पहले बल्लेबाजी 

WPL RCBW VS UPW: टॉस हारने के बाद बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। बैंगलोर की टीम के शुरुआत बहुत अच्छी रही। बैंगलोर की टीम ने पहले 10 ओवर में 84 रन बनाए 1 विकेट के नुकसान पर। पहले 10 ओवर के बाद अंतिम 10 ओवर में बैंगलोर की टीम ने 114 रन जोड़ कर टीम का स्कोर 198 रन तक पहुंचाया। बैंगलोर की ओपनर बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना ने 28 रन बनाए। उनकी साथी खिलाडी कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 रन की पारी खेली। स्मृति के बाद एलिसे पेरी ने भी 58 रन की पारी खेली। उनके बाद अंत में ऋचा घोष 21 और सोफी डिवाइन 2 रन बना कर नाबाद रही।

ठीक शुरुआत के बाद बिखरी यूपी की टीम 

WPL RCBW VS UPW: 199 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 47 रन जोड़ दिए 4.2 ओवर में। उसके बाद किरण 11 रन बना कर आउट हो गई। किरण के बाद बल्लेबाजी करने आई चमारी अटापट्टू भी 8 रन बना कर चलती बनी। 63 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद अगली 2 विकेट भी जल्द ही गिर गई। तीसरी विकेट के रूप में ग्रेस हैरिस 5 और चौथी विकेट के रूप में श्वेता सेहरावत 1 रन बना कर पवेलियन वापिस पहुंच गई।

 

WPL RCBW VS UPW: 175 रन तक ही पहुंच पाई टीम 

89 रन पर 4 विकेट हो जाने के बाद कप्तान एलिसा हीली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 55 रन के निजी स्कोर पर 13वें ओवर में सोफी मोलिनक्स के गेंद पर आउट हो गई। उनके बाद दीप्ति शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। सोफी एक्लेस्टोन भी सिर्फ 4 रन ही बना पाई और आउट हो गई। पूनम खेमनार पारी की अंतिम गेंद पर 31 रन बना कर आउट हुई। अंत में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई अंजलि सरवानी 3 रन बना कर नाबाद रही और टीम 20 ओवर में 175 रन तक ही पहुंच पाई और मैच को 23 रनो से हार गई।

 

कैसी रही यूपी की महिलाओ की गेंदबाजी

WPL RCBW VS UPW: यूपी की टीम ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिलाओ के खिलाफ। जिसमे से तीन ही गेंदबाज विकेट लेने में सफल रही। यूपी की टीम के लिए अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिए। बाकी ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू ने भी गेंदबाजी करी पर कोई विकेट न ले पाई। यूपी की ओर से गायकवाड़ ने 3 ओवर में सबसे अधिक 43 रन लुटाए।

 

कैसी रही बैंगलोर की महिलाओ की गेंदबाजी

WPL RCBW VS UPW: बैंगलोर की ओर से लगभग सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बैंगलोर की ओर से 4 गेंदबाज ऐसी रही जिन्होंने विकेट लिए। जिसमे सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा सोभना का नाम शामिल है। यह चारो ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए अपनी टीम के लिए। बाकी रेणुका ठाकुर सिंह और एकता बिश्त कोई विकेट ना ले सकी।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: स्मृति मंधाना

 

WPL RCBW VS UPW: स्कोर

RCBW 198/3 (20)

UPW 175/8 (20)

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 5 मार्च (मंगलवार)

मैच नंबर- 12, दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस

जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

 

यह भी पढ़े:

WPL DCW VS GGW: दिल्ली कैपिटल्स की एक और जीत, गुजरात जाइंट्स को हराया 25 रनो से, पॉइंट्स टेबल में पहुंची शीर्ष पर

 

Exit mobile version