WPL DCW VS GGW: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने गुजरात की टीम को हराकर WPL 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करी।
WPL DCW VS GGW: 3 मार्च रविवार के दिन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया। जो कि दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स की महिलाओ के बीच में खेला गया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाइंट्स की टीम 138 रनो तक ही पहुंच सकी और मैच को 25 रनो से हार गई। दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने सर्वाधिक 55 रनो की पारी खेली।
𝗕𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗶𝘁 𝗼𝗻 💙💪#YehHaiNayiDilli #GGvDC #TATAWPL pic.twitter.com/k9DiJ5cY2l
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 3, 2024
गुजरात की टीम ने जीता टॉस
WPL DCW VS GGW: गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर खो दिया शैफाली वर्मा के रूप में। शैफाली 13 रन बना कर मेघना सिंह का शिकार बनी। उसके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऐलिस कैप्सी 6.6 ओवर में आउट हो गई 27 रन के निजी स्कोर पर। 2 विकेट आउट हो जाने के बाद कप्तान मेग लैनिंग ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 55 रन बना कर पवेलियन वापिस चले गई। तीसरी विकेट दिल्ली की 105 रनो के स्कोर पर गिरी।
WPL DCW VS GGW: 13वें के बाद का खेल
WPL DCW VS GGW: 12.4 ओवर में 105 रन पर तीन आउट हो जाने के बाद टीम अंतिम 7.2 ओवर में 58 रन ही जोड़ पाई। लैनिंग के आउट हो जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 7 रन बना कर चलती बनी। उनके बाद फिर एनाबेल सदरलैंड ने 20, जेस जोनासन 11, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव ने 5-5 रन के पारी खेली और अंत में शिखा पांडे 14 रन बना कर नाबाद रही। जिनकी मदद से 20 ओवर ख़त्म होने पर टीम ने 163 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर।
138 रन तक ही पहुंच पाई गुजरात जाइंट्स
WPL DCW VS GGW: 164 रनो के स्कोर का पीछा कर रही गुजरात की टीम ने अपने पहले 5 विकेट 73 रनो के स्कोर पर ही खो दिए 10.5 ओवर में। दिल्ली की टीम की गेंदबाजी के आगे गुजरात की कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुक नहीं पा रही थी। गुजरात की टीम से केवल एशले गार्डनर 40 रन बनाने में सफल रही उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। अंतिम में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनो तक ही पहुंच पाई और मैच को 25 रनो से हार गई।
कैसी रही गुजरात की गेंदबाजी
WPL DCW VS GGW: गुजरात की ओर से गेंदबाजी में सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेघना सिंह ने किया। मेघना ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 37 रन दिए और 4 विकेट झटके। मेघना के बाद एशले गार्डनर 2 और तनूजा कँवर और मन्नत कश्यप 1-1 विकेट लेने में सफल रही। बाकी तरन्नुम पठान और कैथरीन ब्राइस ने भी गेंदबाजी करी पर कोई विकेट ना ले पाई।
कैसी रही दिल्ली की गेंदबाजी
WPL DCW VS GGW: दिल्ली की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जेस जोनासन और राधा यादव रही। दोनों गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट लिए। उनके बाद अरुंधति रेडडी और शिखा पांडे 1-1 विकेट लेने में सफल रही। बाकी तितास साधु और एनाबेल सदरलैंड ने भी गेंदबाजी कर पर कोई विकेट ना ले पाई।
दिल्ली की टीम पहुंची शीर्ष पर
दिल्ली की टीम ने WPL 2024 लीग में इस मैच से पहले 3 मैच खेले थे। यह मैच दिल्ली की टीम का चौथा मैच था जिसे जीत कर दिल्ली की टीम ने WPL 2024 लीग में तीसरी जीत हासिल करी। मुंबई इंडियंस की टीम भी 4 में से 3 मैच जीत चुकी है और दोनी ही टीमों के 6-6 अंक हो गए है। लेकिन दिल्ली की टीम की रन रेट अधिक होने के कारण दिल्ली की टीम पॉइटंस टेबल में शीर्ष पर आ गई है। दिल्ली की टीम की +1.251 और मुंबई की +0.402 रन रेट है।
गुजरात की हुई चौथी लगातार हार
आपको बताना चाहेंगे की गुजरात की टीम के भी WPL 2024 लीग में 4 मैच पूरे हो गए है। जिसमे से कोई भी मैच गुजरात जाइंट्स की टीम जीतने में सफल नहीं रही है। गुजरात की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी की 5वें स्थान पर है। इस समय गुजरात की टीम के 0 अंक है और -1.804 की रन रेट है।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: जेस जोनासन
DCW 163/8 (20)
GGT 138/8 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 4 मार्च (सोमवार)
मैच नंबर- 11, यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
जगह- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
यह भी पढ़े: