WPL GGW VS RCBW: गुजरात की टीम ने बैंगलोर की टीम को 19 रनो से हराकर WPL 2024 लीग में अपने पांचवे मैच में पहली जीत दर्ज करी।
WPL GGW VS RCBW: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 मार्च बुधवार के दिन गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच में WPL लीग का 13वां मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात की टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट और कप्तान बेथ मूनी ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 199 रनो तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद दूसरी पारी में 200 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना पाई और मैच को 19 रनो से हार गई। आपको बताना चाहेंगे की गुजरात की टीम की यह WPL 2024 में पहली जीत है 4 मैच हारने के बाद।
With that 19-run by Gujarat Giants, here’s how the Points Table looks after Match 1⃣3⃣ of #TATAWPL 2024 🙌#GGvRCB pic.twitter.com/W4hOGz9olg
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2024
लौरा वोल्वार्ट और कप्तान बेथ मूनी ने दी जबरदस्त शुरुआत
WPL GGW VS RCBW: टॉस जीत कर गुजरात जाइंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसका फायदा कप्तान बेथ मूनी ने अपनी साथी खिलाडी लौरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर उठाया। गुजरात की ओर से ओपनिंग की शुरुआत इन्ही दोनों बल्लेबाजों ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 13 ओवर में 140 रन जोड़ डाले। 13वें की अंतिम गेंद पर वोल्वार्ट रन आउट हो गई। वोल्वार्ट ने 45 गेंदों में 76 रनो की आतिशी पारी खेली। WPL इतिहास के यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है 140 रनो की। पहले नंबर पर शैफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग के नाम है जो कि 162 रनो की है।
कप्तान बेथ मूनी अंत तक रही नाबाद
WPL GGW VS RCBW: वोल्वार्ट के आउट हो जाने के बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी फ़ीबी लिचफ़ील्ड मूनी के साथ मिल कर टीम का स्कोर 18.3 ओवर में 192 रनो तक ले कर गई और फिर 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरी एशले गार्डनर अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले 0 रन पर आउट हो गई। उनके बाद दयालं हेमलता और वेदा कृष्णमूर्ति भी 1-1 रन बना कर पवेलियन वापिस लौट गई। अंत में बेथ मूनी 85 और कैथरीन ब्राइस 1 रन बना कर नाबाद रही। मूनी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।
केवल मोलिनक्स और वेयरहैम को मिली विकेट
WPL GGW VS RCBW: बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुजरात जाइंट्स की टीम के खिलाफ गेंदबाजी में 6 विकल्पों का इस्तेमाल किया। जिसमे से केवल मोलिनक्स और वेयरहैम ही विकेट लेने में सफल रही। वेयरहैम गार्डनर को आउट करने में सफल रही तो मोलिनक्स ने हेमलता की विकेट ली। बाकी गुजरात की तीन बल्लेबाज रन आउट हुई। जिसमे वोल्वार्ट, लिचफ़ील्ड और वेदा कृष्णमूर्ति का नाम शामिल है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मिली 19 रनो से हार
WPL GGW VS RCBW: 200 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने पहले 10 ओवर में 76 रन बनाए 2 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद अंतिम 10 ओवर में बैंगलोर की टीम को जीतने के लिए 124 रनो की आवश्यकता थी। परन्तु गुजरात की गेंदबाजी के आगे अंतिम 10 ओवर में 104 रन और बना कर 180 रन तक ही पहुंच पाई 8 विकेट के नुकसान पर और मैच को 19 रनो से हार गई। बैंगलोर की ओर से सर्वाधिक योगदान वेयरहैम ने दिया 48 रनो का। उनके अलावा ऋचा घोष ने 30, स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी 24-24, और सोफी डिवाइन ने 23 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सकी।
WPL GGW VS RCBW: कैसी रही गुजरात जाइंट्स की गेंदबाजी
जहां पहली पारी में गुजरात की टीम की 3 बल्लेबाज रन आउट हुई तो वही रन आउट होने के मामले में बैंगलोर की टीम उनसे एक कदम आगे रही। बैंगलोर की टीम की 4 बल्लेबाज रन आउट हो कर पवेलियन वापिस गई। जिनमे सब्बिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स और एकता बिष्ट का नाम शामिल है। बाकी इनके अलावा एशले गार्डनर 2, कैथरीन ब्राइस और तनूजा कँवर 1-1 विकेट लेने में सफल रही।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: बेथ मूनी
GGT 199/5 (20)
RCBW 180/8 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 7 मार्च (वीरवार)
मैच नंबर- 14, यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस
जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
यह भी पढ़े:
1 thought on “WPL GGW VS RCBW: कप्तान बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ट ने विस्फोटक पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिलाओ को हराया 19 रनो से”