WPL DCW VS RCBW: 1 रन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिलाओ को हराकर दिल्ली की महिलाएं पहुंची प्ले-ऑफ्स में 

WPL DCW VS RCBW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम 1 रन से जीत कर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंची।

 

WPL DCW VS RCBW: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 181 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर। 181 रन बनाने में  दिल्ली की टीम से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 58 रनो का योगदान दिया। दूसरी पारी में 182 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 1 रन से चूक गई और मैच को हार गई। बैंगलोर की टीम से ऋचा घोष ने 51 रनो की पारी खेली।

 

दिल्ली की टीम ने किया बल्लेबाजी का फैसला

WPL DCW VS RCBW: दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम से पारी की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 54 रन जोड़े 6.2 ओवर में। उसके बाद शैफाली वर्मा 23 रन बना कर आउट हो गई। शैफाली के आउट हो जाने के बाद कप्तान लैनिंग भी 29 रन पर श्रेयांका का शिकार बन गई। 7.4 ओवर में 60 रन पर दिल्ली की टीम को दूसरा झटका लगा।

 

जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली अर्धशतकीय पारी।

WPL DCW VS RCBW: 60 रन पर 2 विकेट हो जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स और ऐलिस कैप्सी ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरी विकेट के लिए 97 रनो की साझेदारी करके टीम का स्कोर 157 रन पर पहुंचाया 17.5 ओवर में। तीसरी विकेट के रूप में रोड्रिग्स 36 गेंदों में 58 रनो की पारी खेल कर आउट हुई। उनके कुछ देर बाद कैप्सी भी 48 रनो की पारी खेल कर आउट हो गई। पांचवी विकेट जेस जोनासन के रूप में गिरी जिन्होंने 1 रन बनाया। अंत में मारिजैन कप्प 12 और राधा यादव 1 रन बना कर नाबाद रही और दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर।

 

182 रनो का मिला लक्ष्य 

WPL DCW VS RCBW: 182 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपनी पहली विकेट 9 रन के स्कोर पर ही खो दी कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में। स्मृति 5 रन बना कर आउट हुई। उनके बाद सोफी मोलिनक्स ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एलिसे पेरी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 89 रन तक पहुंचाया और फिर एलिसे पेरी 49 रन की पारी खेल कर आउट हो गई। पेरी के आउट होने के बाद ही मोलिनक्स भी 33 रन बना कर आउट हो गई। 11.5 ओवर में 93 रनो के स्कोर पर बैंगलोर की टीम को तीसरा झटका लगा।

 

WPL DCW VS RCBW: 1 रन से हारी बैंगलोर की टीम 

तीसरी विकेट के बाद चौथी विकेट 17.1 ओवर में 142 रन पर गिरी। सोफी डिवाइन 26 रन बना कर आउट हुई। उनके बाद 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर जॉर्जिया वेयरहैम 12 रन बना कर आउट हो गई। अंतिम ओवर में बैंगलोर की टीम को 17 रन की आवश्यकता थी। जिसमे पहली गेंद पर ऋचा ने छक्का लगाया दूसरी गेंद डॉट हुई तीसरी गेंद पर 1 रन के साथ दिशा कसत रन आउट हो गई। फिर ऋचा ने चौथी गेंद पर 2 और पांचवी पर छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर 2 रन की जरुरत थी। जिसमे ऋचा रन आउट हो गई और बैंगलोर की टीम 1 रन से हार गई। ऋचा ने 51 रनो की पारी खेली।

 

दिल्ली की टीम ने बनाई प्ले-ऑफ्स में जगह

WPL DCW VS RCBW: मुंबई की टीम के क्वालीफाई करने के बाद अब दिल्ली की टीम ने भी क्वालीफाई करके प्ले-ऑफ्स में जगह बना ली है। दिल्ली की टीम ने अब तक 7 मैच खेले जिसमे से 5 मैच जीत कर दिल्ली की टीम 10 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। वही बैंगलोर की टीम 7 में से 3 मैच जीत कर 6 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच: जेमिमा रोड्रिग्स

 

WPL DCW VS RCBW: स्कोर 

DCW 181/5 (20)

RCBW 180/7 (20)

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 11 मार्च (सोमवार)

मैच नंबर- 18, गुजरात जाइंट्स बनाम यूपी वारियर्स

जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

 

यह भी पढ़े:

WPL GGW VS MIW: 48 गेंदों में अविश्वसनीय 95 रनो की पारी खेल कर हरमनप्रीत ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत, WPL 2024 की बनी पहली क्वालीफ़ायर टीम

1 thought on “WPL DCW VS RCBW: 1 रन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिलाओ को हराकर दिल्ली की महिलाएं पहुंची प्ले-ऑफ्स में ”

Leave a Comment