WPL DCW VS MIW: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिलाओ के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने मुंबई की टीम को 29 रनो से मात दी।
WPL DCW VS MIW: भारत में वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) लीग खेली जा रही है जिसका 5 मार्च मंगलवार के दिन 12वां मैच खेला गया। जहां दिल्ली की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन बना डाले 4 विकेट के नुकसान पर। दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली की गेंदबाजों के आगे 20 ओवर में 163 रन ही बना पाई और मैच को 29 रनो से हार गई। दिल्ली की टीम की यह लगातार चौथी जीत थी जिसे जीत कर दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
WPL DCW VS MIW: दिल्ली कैपिटल्स की आई पहले बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद दिल्ली की महिलाएं पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने करी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। उसके बाद फिर शैफाली 28 रन बना कर आउट हो गई। उनके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऐलिस कैप्सी भी ज्यादा कुछ ख़ास न कर सकी और 19 रन बना कर आउट हो गई। 79 रन पर 2 विकेट हो जाने के बाद कप्तान लैनिंग ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों में 53 रन बना कर पवेलियन वापिस लौट गई।
रोड्रिग्स ने अंतिम करी जमकर धुलाई
WPL DCW VS MIW: 114 रन पर तीसरी विकेट गवाने के बाद टीम को 17.2 ओवर में चौथा झटका 151 रन के स्कोर पर लगा मारिजैन कप्प के रूप में। मारिजैन 11 रन बना कर आउट हुई। उसके बाद अंतिम 16 गेंदों में जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम का स्कोर 151 से 192 तक पहुंचाया। रोड्रिग्स अंत तक नाबाद रही जेस जोनासन के साथ। जेस जोनासन ने 4 रन की पारी खेली और वहीं रोड्रिग्स ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 69 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमे उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
अमेलिया केर हुई सबसे महंगी साबित
WPL DCW VS MIW: मुंबई इंडियंस की ओर से दाएं हाथ की लेगब्रेक गेंदबाज अमेलिया केर सबसे महंगी साबित हुई। अमेलिया ने 2 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 35 रन दिए और कोई विकेट ना ले पाई। उनके अलावा नेट साइवर-ब्रंट को भी कोई विकेट नहीं मिली। बाकी शभनीम इस्माइल, सायका इशाक, पूजा वस्त्रकर और हेले मैथ्यूज 1-1 विकेट लेने में सफल रही।
29 रनो से हारी मुंबई इंडियंस की महिलाएं
WPL DCW VS MIW: 193 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली की गेंदबाजों के आगे शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मुंबई की टीम ने अपने पहले 3 विकेट 3 ओवर में ही गवा दिए 29 रन के स्कोर पर। उसके बाद 10 ओवर होने तक मुंबई की टीम 74 रन तक ही पहुंच सकी 5 विकेट के नुकसान पर। फिर उसके बाद अमनजोत 42 और एस सजना ने 24 रनो की पारी खेलकर टीम को 163 रनो के स्कोर तक पहुंचाया 8 विकेट ने नुकसान पर। इनके अलावा हेले मैथ्यूज 29, अमेलिया केर और पूजा वस्त्रकर ने 17-17 रन के पारी खेली।
सबसे सफल गेंदबाज रही जेस जोनासन
WPL DCW VS MIW: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों में से सबसे बढ़िया गेंदबाजी जेस जोनासन ने करी अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए। जोनासन ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 21 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए। बाकी उनके अलावा मारिजैन कप्प 2, शिखा पांडे, तितास साधु और राधा यादव 1-1 विकेट लेने में सफल रही।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: जेमिमा रोड्रिग्स
DCW 192/4 (20)
MIW 163/8 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 6 मार्च (बुधवार)
मैच नंबर- 13, गुजरात जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
यह भी पढ़े: