WPL 2024 DCW VS RCBW: दिल्ली की महिलाओ ने बैंगलोर की महिलाओ को हराकर WPL 2024 में अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज करी और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जगह बनाई।
WPL 2024 DCW VS RCBW: बैंगलोर के चिन्नास्वामी के मैदान पर 29 फरवरी वीरवार के दिन WPL 2024 का सांतवा मुकाबला खेला गया। जो कि दिल्ली और बैंगलोर की टीम के बीच में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 194 रन बनाये 5 विकेट के नुकसान पर। 194 रन बनाने में सर्वाधिक योगदान शैफाली वर्मा ने दिया 50 रनो का। जिसके बाद 195 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम केवल 169 रन तक ही पहुंच पाई और WPL लीग में पहले दो मैच जीतने के बाद यह मैच हार गई। वही दिल्ली की टीम यह मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई।
दिल्ली की टीम को मिली अच्छी शुरुआत
WPL 2024 DCW VS RCBW: टॉस हारने के कारण दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इस मौके का बखूबी फायदा उठाया दिल्ली की टीम ने। पारी की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने करी। हालांकि टीम को पहला झटका केवल 28 रन के स्कोर पर लग गया लैनिंग के रूप में लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए शैफाली और ऐलिस कापसे ने 43 गेंदों में 82 रनो की साझेदारी कर डाली। उसके बाद शैफाली 50 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। उनके बाद फिर जेमिमा रोड्रिग्स 0 और ऐलिस कापसे 46 रन बनाकर चलती बनी।
अंतिम 5 ओवर में बनाए 70 रन
WPL 2024 DCW VS RCBW: अंतिम में मारिजैन कप्प और जेस जोनासन ने पारी को संभाला और तेज गति से रन बनाए। दोनों ने मिलकर 22 गेंदों में 48 रनो की साझेदारी करी और फिर 19वें ओवर में मारिजैन 32 रन बना कर आउट हो गई। उनके बाद जोनासन ने अरुंधति रेड्डी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 20 ओवर 194 रन तक पहुंचाया 5 विकेट के नुकसान पर। जोनासन ने 16 गेंदों में शानदार 36 रनो की नाबाद पारी खेली और वही अरुंधति 10 रन बना कर नाबाद रही।
WPL 2024 DCW VS RCBW: 25 रनो से मिली हार
195 रनो के विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत काफी अच्छी रही। बैंगलोर की टीम ने अपनी पहली विकेट 77 रन के स्कोर पर खोई सोफी डीवाइन के रूप में। सोफी 23 रन बना कर आउट हो हुई। उसके बाद अगली विकेट कप्तान स्मृति मंधाना की गिरी जिन्होंने 43 गेंदों में 74 रनो की शानदार पारी खेली। बैंगलोर की टीम को दूसरा झटका 112 रनो के स्कोर पर लगा था 12वें ओवर में। उनके बाद सब्बिनेनी मेघना 36 और ऋचा घोष 19 रन बना कर आउट हो गई। यह चार बल्लेबाज आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी छू ना पाई और अंतिम में टीम 169 रन तक ही पहुंच पाई 9 विकेट के नुकसान पर और मैच को 25 रनो से हार गई।
कैसी रही दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
WPL 2024 DCW VS RCBW: पहले 11 ओवर में सिर्फ 1 विकेट पर 98 रन दे देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करी। 11 ओवर के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने अंतिम 9 ओवर में 71 रन ही दिए और 8 विकेट हासिल किए। जिसमे सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज जेस जोनासन रही। जोनासन ने अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए। बाकी उनकी साथी गेंदबाज मारिजैन कप्प और अरुंधति रेड्डी को 2-2 विकेट मिले और वही शिखा पांड़े 1 विकेट लेने में सफल रही। बाकी बैंगलोर की एक बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना रन आउट हुई।
There couldn’t have been a perfect script for @JJonassen21 to begin her #WPL2024 outing 💙💯#YehHaiNayiDilli #RCBvDC #TATAWPL pic.twitter.com/QyzEycqKWl
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 29, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: जेस जोनासन
DCW 194/5 (20)
RCBW 169/9 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 1 मार्च (शुक्रवार)
मैच नंबर- 8, यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जाइंट्स
जगह- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
यह भी पढ़े:
1 thought on “WPL 2024 DCW VS RCBW: टीम के काम नहीं आई स्मृति की कप्तानी पारी, टीम को मिली 25 रनो से हार ”