WIPL 2024 UPW VS DCW: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वारियर्स की टीम को 9 विकेट से करारी हार देते हुए WIPL 2024 में अपनी पहली जीत हासिल करी।
WIPL 2024 UPW VS DCW: आज यानी 26 फरवरी सोमवार के दिन WIPL 2024 का चौथा मैच खेला गया जो कि यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिलाओ के बीच में खेला गया। यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जहां यूपी वारियर्स की टीम ने ख़राब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में केवल 119 रन बनाए 9 विकेट की नुकसान पर। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए अपनी टीम की लिए। 120 रनो के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बड़ी ही आसानी से 14.3 ओवर में हासिल कर लिया और यह मैच जीतने की बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली। अब लीग का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाइंट्स की बीच में खेला जाएगा जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा।
यूपी वारियर्स की आई पहले बल्लेबाजी
WIPL 2024 UPW VS DCW: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत कर यूपी वारियर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी ना रही। यूपी की टीम पहले 10 ओवर में केवल 40 रन ही बना पाई और यूपी ने 40 रन के अंदर 4 विकेट भी गंवा दिए। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने आई श्वेता सेहरावत टीम का स्कोर 100 के पार ले कर गई और 17.4 ओवर में 45 रन बना कर राधा यादव की गेंद पर आउट हो गई। श्वेता के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसी ना रही जो 15 रन का आंकड़ा छू सकी। अंत में यूपी की टीम 20 ओवर में 119 रनो तक ही पहुंच पाई 9 विकेट के नुकसान पर।
राधा और मारिजैन छाई गेंदबाजी में
WIPL 2024 UPW VS DCW: दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने यूपी वारियर्स के 9 बल्लेबाजों के विकेट लिए। जिसमे से राधा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर फेंके जिसमे उन्होंने 20 रन दिए और 4 विकेट झटके। उनके अलावा मारिजैन कप्प ने और भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में केवल 5 ही रन दिए जिसमे से 1 ओवर मेडेन भी फेंका और 3 विकेट हासिल किए। बाकी उनके बाद अरुंधति रेड्डी और एनाबेल सदरलैंड 1-1 विकेट लेने में सफल रही। वही शिखा पांडे और मिन्नू मानी ने भी गेंदबाजी करी लेकिन विकेट लेने में असफल रही।
A 3-5 that’ll be (4)ever special 🫶🏼#YehHaiNayiDilli #UPWvDC #TATAWPL pic.twitter.com/qvPsBktZn7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 26, 2024
WIPL 2024 UPW VS DCW: दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से करी जीत हासिल
120 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की महिलाओ ने लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया 1 विकेट ने नुकसान पर। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने करी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। शैफाली वर्मा ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनो की नाबाद पारी खेली। शैफाली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। वही कप्तान लैनिंग 43 गेंदों में 6 चोको की मदद से 51 रन बना कर आउट हो गई सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने विनिंग शॉट मारते हुए 4 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: मारिजैन कप्प
UPW 119/9 (20)
DCW 123/1 (14.3)
यह भी पढ़े: