IND VS ENG 4th Test: चौथे मैच का नतीजा चौथे दिन आ गया है जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 5 विकेट से हराकर चौथा टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लिया है।
IND VS ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है 5 मैचों की टेस्ट श्रंखला खेलने। आपको बताना चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट और भारतीय टीम दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीती थी जिसके कारण भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी। दोनों टीमों के बीच यह चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा था जिसके चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम को 152 रन बनाने थे। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में शुभमन गिल ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर लक्ष्य को प्राप्त किया और सीरीज 3-1 से अपने नाम करी। सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से खेला जाएगा जो कि धर्मशाला में खेला जाना है।
IND VS ENG 4th Test: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए थे 145 रन
IND VS ENG 4th Test: पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 353 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 307 रनो पर आल आउट कर दिया था जिसके कारण इंग्लैंड की टीम को 46 रनो की बढ़त मिल गई थी। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 145 रन ही बना पाई और 53.5 ओवर खेल कर आल आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से केवल ओपनर बल्लेबाज जैक क्रौली रन बनाने में सफल रहे उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ना सका। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रौली ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। उनके बाद जोनी ब्रैस्ट्रो ने 30 रन बनाए बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक का भी आंकड़ा नहीं छू पाया। पहली पारी की 46 रनो की बढ़त से इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 192 रनो का लक्ष्य दिया।
तीसरे दिन के खेल अंत होने तक भारतीय टीम ने बनाए 40 रन
IND VS ENG 4th Test: 192 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जैस्वाल ने करी। दोनों ने मिल कर तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 8 ओवर में 40 रन बना लिए थे। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने 24 और यशस्वी जैस्वाल ने 16 रन बना लिए थे।
चौथे दिन 152 रनो की आवश्यकता थी भारतीय टीम को जीतने के लिए
IND VS ENG 4th Test: 40 रनो से भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने चौथे दिन की शुरुआत करी। कप्तान रोहित और यसस्वी दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उसके बाद 18वां ओवर फेंकने आए जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम को पहला झटका दिया। पहला झटका भारतीय टीम को 84 रनो पर लगा यशस्वी के रूप में। यशस्वी 37 रन की पारी खेल कर आउट हुए। यशस्वी के कुछ ही देर बाद कप्तान रोहित भी 55 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। कप्तान रोहित के आउट होने के बाद देखते ही देखते भारतीय टीम ने 120 रनो के स्कोर तक 5 विकेट गवा दिए। रोहित के बाद रजत पाटीदार 0, रविंद्र जडेजा 4 और सरफ़राज़ खान 0 रन बना कर आउट हो गए।
शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने पहुंचाया लक्ष्य तक
IND VS ENG 4th Test: 120 रन पर 5 विकेट आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद थे। अब भारतीय टीम को 72 रनो की आवश्यकता थी जीतने के लिए। 36 रनो पर 5 विकेट आउट हो जाने के बाद पहले तो दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य से खेलते हुए पारी को और अपनी अपनी विकेट को संभाला और फिर साझेदारी करते हुए 192 रनो का लक्ष्य प्राप्त किया। दोनों बल्लेबाजों ने 72 रनो की साझेदारी करी छठे विकेट के लिए। शुभमन गिल ने 124 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 52 रनो की पारी खेली और वही ध्रुव जुरेल ने 77 गेंदों में 39 रन की पारी खेल कर भारतीय टीम को मैच में जीत दर्ज कराई।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: ध्रुव जुरेल
Dhruv Jurel impressed everyone with resilient knocks with the bat in both the innings 👏👏
He becomes the Player of the Match in Ranchi 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SBu4LVbn7C
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
ENG 353 & 145
IND 307 & 192/5
यह भी पढ़े: