WIPL 2024 RCBW VS UPW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत के साथ किया WIPL 2024 का सफर शुरू। अपने पहले मैच में यूपी वारियर्स को 2 रन से हराकर किए 2 अंक हासिल।
WIPL 2024 RCBW VS UPW: WIPL 2024 का आगाज 23 फरवरी से हो चुका है। 24 फरवरी शनिवार के दिन WIPL 2024 का दूसरा मैच खेला गया। जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और यूपी वारियर्स महिला के टीम के बीच में खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की महिला टीम 155 रनो तक ही पहुंच पाई 20 ओवर में और WIPL 2024 का अपना पहला मैच 2 रनो से हार गई। अब अगला मैच आज खेला जाएगा 25 फरवरी के दिन जो कि गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस कि महिलाओ के बीच में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मिली पहले बल्लेबाजी
WIPL 2024 RCBW VS UPW: यूपी वारियर्स की कप्तान अलीसा हीली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। बैंगलोर की टीम ने अपने पहले 3 विकेट 54 रनो के स्कोर पर गवाए। जिसमे ओपनर सोफी डिवाइन 1, कप्तान स्मृति मंधाना 13 और एलिस पैरी ने 8 रन बनाए। बैंगलोर की टीम से सब्भिनेनी मेघना और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमे मेघना ने 53 और ऋचा घोष ने 62 रनो की पारी खेली। वही जॉर्जिया वरेहम 0 पर आउट हुई। अंत में सोफी मोलिएनुक्स 9 और श्रेयांका पाटिल 8 रन बना कर नाबाद रही और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 157 रन तक पहचाया 6 विकेट पर।
WIPL 2024 RCBW VS UPW: 158 रनो का मिला लक्ष्य
यूपी वारियर्स की महिलाओ को रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 158 रनो का लक्ष्य दिया। जिसको हासिल करने उतरी यूपी वारियर्स के टीम ने अपना पहला विकेट केवल 10 रनो के स्कोर पर गँवा दिया कप्तान अलीसा हीली के रूप में। अलीसा 5 रन बना कर पवेलियन वापिस पहुंच गई। लक्ष्य को हासिल करने के लिए यूपी वारियर्स की लगभग सभी महिलाओ ने औसतन रन बनाए और 18.4 ओवर में टीम का स्कोर 147 रन तक ले गए 7 विकेट के नुकसान पर। यूपी की ओर से वृंदा दिनेश 18, ताहिला मैकग्राथ 22, ग्रेस हेरिस 38, श्वेता सेहरावत 31, किरण नवगिरे 1 और पूनम खेमनार ने 14 रनो की पारी खेली।
अंतिम 8 गेंदों में आवश्यकता थी 11 रनो की
WIPL 2024 RCBW VS UPW: यूपी वारियर्स की टीम को अंतिम 9 गेंदों में 11 रनो की जरुरत थी अपना पहला मैच जीतने के लिए। लेकिन 18वें की चौथी गेंद पर पूनम खेमनार जो कि तेज़ गति से रन बना रही थी वरेहम कि गेंद पर बोल्ड आउट हो गई। पूनम ने 7 गेंदों में 14 रनो की पारी खेली। उसके बाद दीप्ति शर्मा और सोफी एक्स्लेस्टने क्रीज पर मौजूद थी। जो अगली 2 गेंदों में कोई रन नहीं बना सकी और फिर अंतिम ओवर में दोनों बल्लेबाज 8 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच को हार गई। दीप्ति 13 और एक्स्लेस्टने 1 रन बना कर नाबाद रही।
सोभना आशा ने खोला पंजा
WIPL 2024 RCBW VS UPW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 32 वर्षीय दाए हाथ की लेगब्रेक गेंदबाज सोभना आशा ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बैंगलोर की ओर से गेंदबाजी करने आई सोभना ने अपने पहले 3 ओवर में 20 रन दे कर 2 विकेट लिए थे। फिर उसके बाद कप्तान ने पारी के 17वें ओवर में उनको गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। 17वां ओवर फेंकने आई सोभना ने यूपी के 3 बल्लेबाजों को आउट करके मैच अपनी ओर खींच लिया। सोभना ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 22 रन दिए और 5 विकेट निकाले।
Add one more to the list 📝
✅ First Indian to take a fifer in #WPL 🇮🇳#PlayBold #SheIsBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2024 #RCBvUPW https://t.co/rkvQYCMRrt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 24, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: सोभना आशा
RCBW 157/6 (20)
UPW 155/7 (20)
1 thought on “WIPL 2024 RCBW VS UPW: रोमांचक मुकाबले में हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिलाओ की जीत, 2 रन से हराया यूपी वारियर्स की टीम को ”