Daily Sports Khabar खेल समाचार

टीम के इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लेना चाहते है राजनीति से सन्यास। 2019 में बने थे पूर्वी दिल्ली के सांसद

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने एक ट्वीट करते हुए राजनीति छोड़ने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि वह क्रिकेट कमिटमेंट पर ध्यान लगाना चाहते है।

 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अब राजनीति में नज़र नहीं आएंगे। इस समय गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा सांसद है। 42 वर्षीय गौतम गंभीर का कहना है कि अब वह क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है और आने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बताना चाहेंगे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट से जबरदस्त जीत हासिल करी थी। जिसमे गौतम गंभीर ने करीब 3 लाख 91 हजार मतों से जीत हासिल करी थी। इस विशाल जीत के बाद माना जा रहा था कि गौतम राजीनीति में भी क्रिकेट के तरह लम्बी पारी खेलेंगे। लेकिन 5 साल के कार्यकाल के बाद ही उन्होंने यह फैसला ले लिया है।

 

IPL 2024 में बने है KKR के मेंटोर

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसमे गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मेंटोर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। हाल ही में कुछ महीने पहले 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने गंभीर को मेंटोर के रूप में नियुक्त किया है। गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को 2014 और 2016 में चैंपियन बना चुके है। केकेआर ने एक बार फिर से  गंभीर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है और बतौर मेंटोर गंभीर फिर से अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

 

क्या ट्वीट किया गौतम गंभीर ने

गौतम गंभीर ने अपने x अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त किया जाए, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया. जय हिन्द.’

मार्च 2019 में जुड़े थे भारतीय जनता पार्टी से 

आज से पांच साल पहले वर्ष 2019 में 22 मार्च को गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। जिसके बाद बीजेपी कि पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से लोखसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट के रूप में चुना। फिर उसके बाद वह आप और कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट करके निशाना साधते हुए नज़र आए और यही माना जा रहा था कि वह अब पॉलिटिक्स में लम्बे समय तक वक़्त गुजारेंगे। मगर बीच बीच में गंभीर कई बारी कमेंट्री करते भी नज़र आए और अब इस ट्वीट के बाद यही माना जा रहा कि गंभीर ने अपना राजनीति से रास्ता अलग कर लिया है और क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहते है।

 

एक नज़र गंभीर के क्रिकेटिंग करियर पर 

टेस्ट मैच-58, इनिंग-104, रन-4,154, औसत-41.96

वनडे मैच-147, इनिंग-143, रन-5,238, औसत-39.68

T20 मैच-37, इनिंग-36, रन-932, औसत-27.41

IPL मैच-154, इनिंग-152, रन-4,218, औसत-31.01

 

यह भी पढ़े:

WPL 2024 GGW VS UPW: गुजरात जाइंट्स की टीम को मिली एक और हार, यूपी की महिलाओ ने हराया 5 विकेट से

Exit mobile version