WPL 2024 GGW VS UPW: यूपी वारियर्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में ग्रेस हैरिस ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दर्ज कराई।
WPL 2024 GGW VS UPW: भारत में वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) खेली जा रही है। जिसका दूसरा सीजन चल रहा है। 1 मार्च शुक्रवार के दिन WPL 2024 लीग का आंठवा मैच खेला गया। यह मैच गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स की टीम के बीच में खेला गया। जहां यूपी वारियर्स की गेंदबाजी की आगे गुजरात जाइंट्स की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई 5 विकेट की नुकसान पर। जिसके बाद यूपी वारियर्स की टीम ने 143 रनो के लक्ष्य को 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। आपको बताना चाहेंगे की गुजरात जाइंट्स की टीम का WPL 2024 लीग का यह तीसरा मैच था। गुजरात की टीम अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है और अब यह मैच भी हारने की बाद गुजरात की टीम की यह लगातार तीसरी हार है।
#UPW registered their second win on the trot with a 6-wicket win over #GG 👌👌
Match Highlights 🎥🔽 #TATAWPL | #UPWvGG
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
केवल 142 रन ही बनाए गुजरात की टीम ने
WPL 2024 GGW VS UPW: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम पहले 10 ओवर में 62 रन ही बना पाई 2 विकेट की नुकसान पर। जिसमे कप्तान बेथ मूनी 16 और लौरा वोल्वार्ट 28 रन बना कर आउट हो गई। उसके बाद अंतिम 10 ओवर में भी टीम 72 रन बना कर टीम का स्कोर 142 रन तक ही ले जा पाई 5 विकेट के नुकसान पर। गुजरात की ओर से फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन ने 18 और एशले गार्डनर ने 30 रन की पारी खेली और अंत में दयालं हेमलता 2 और कैथरीन ब्राइस 5 रन बना कर नाबाद रही।
WPL 2024 GGW VS UPW: यूपी ने 90 रनो पर खोए 4 विकेट
143 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने अपनी पहली विकेट 42 रन के स्कोर पर गंवाई किरण नवगिरे के रूप में। किरण 12 रन की पारी खेल कर पवेलियन वापिस लौट गई। उसके बाद अगली विकेट भी जल्द ही गिरी 50 रन के स्कोर पर कप्तान एलिसा हीली के रूप में। एलिसा 33 रन बना कर आउट हुई। उसके बाद गुजरात की गेंदबाजों ने 90 रन तक यूपी की चार बल्लेबाजों को पवेलियन वापिस भेज दिया। जिसमे चमारी अटापट्टू ने 17 और श्वेता सेहरावत ने 2 रन बनाए।
ग्रेस हैरिस ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को दिलाई जीत
WPL 2024 GGW VS UPW: जिस समय यूपी की टीम ने 4 विकेट खोए थे उस समय ग्रेस हैरिस 17 गेंदों में 25 रन बना कर खेल रही थी और हैरिस का साथ देने क्रीज पर दीप्ति शर्मा आई थी। 10.4 ओवर में यूपी की चौथी विकेट गिरी थी उसके बाद टीम को 53 रनो की आवश्यकता थी 56 गेंदों में। जिसके बाद ग्रेस हैरिस ने तेज गति से रन बनाते हुए दीप्ति शर्मा के साथ 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों में नाबाद 60 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए और वहीं दीप्ति शर्मा ने 17 रनो की नाबाद पारी खेली।
कैसी रही यूपी की गेंदबाजी
WPL 2024 GGW VS UPW: यूपी की टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन रही जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन दिए और 3 विकेट लिए। उनके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ 1 विकेट लेने में सफल रही। उनके अलावा चमारी अटापट्टू, अंजलि सर्वाणि, ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने भी गेंदबाजी कर पर कोई विकेट ना ले सकी। बाकी गुजरात की बल्लेबाज फ़ीबी लिचफ़ील्ड रन आउट हुई थी।
कैसी रही गुजरात की गेंदबाजी
WPL 2024 GGW VS UPW: गुजरात की टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज तनूजा कँवर रही जिन्होंने 3 ओवर में 23 रन दिए और 2 विकेट लिए। उनके बाद मेघना सिंह और कैथरीन ब्राइस ने 1-1 विकेट हासिल करी। बाकी एशले गार्डनर, मन्नत कश्यप और स्नेह राणा कोई विकेट लेने में सफल ना रही।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: ग्रेस हैरिस
GGW 142/5 (20)
UPW 143/4 (15.4)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 2 मार्च (शनिवार)
मैच नंबर- 9, रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
जगह- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
यह भी पढ़े:
WPL 2024 DCW VS RCBW: टीम के काम नहीं आई स्मृति की कप्तानी पारी, टीम को मिली 25 रनो से हार