Daily Sports Khabar खेल समाचार

PSZ VS MS Qualifier Match: लगातार चौथी बारी पहुंची मुल्तान सुल्तांस की टीम फाइनल में, क्वालीफ़ायर (1 V 2) के मुकाबले में पेशावर जाल्मी को हराया 7 विकेट से

PSZ VS MS Qualifier Match

PSZ VS MS Qualifier Match: मुल्तान सुल्तांस की टीम पेशावर जाल्मी की टीम को क्वालीफ़ायर (1 V 2) के मुकाबले में 7 विकेट से हराकर PSL 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

 

PSZ VS MS Qualifier Match: 14 मार्च वीरवार के दिन PSL 2024 लीग का क्वालीफ़ायर (1 V 2) का मुकाबला खेला गया। जो कि कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसमे कप्तान बाबर ने 46 रनो का सर्वाधिक योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुल्तान की टीम ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया और क्वालीफ़ायर (1 V 2) का मुकाबला जीत कर फाइनल मुकाबले की टिकट पक्की करली।

PSZ VS MS Qualifier Match: पेशावर जाल्मी ने किया बल्लेबाजी का फैसला

पेशावर के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पारी की शुरुआत सैम अयूब और कप्तान बाबर आज़म ने करी। पेशावर की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया सैम अयूब के रूप में। उनके बाद पेशावर की टीम पहले 10 ओवर में 67 रन बनाने में सफल रही 3 विकेट पर। पेशावर की ओर से केवल बाबर आज़म 46 रन बनाने में सफल रहे। उनके अलावा कोहलर केडमोर 24 और मोहम्मद हैरिस ने 22 रन बनाए। बाकी सभी बल्लेबाज 15 रन के भी आंकड़े से निचे रहे। अंत में पेशावर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।

 

मुल्तान के लगभग सभी गेंदबाजों ने करी किफायती गेंदबाजी 

PSZ VS MS Qualifier Match: मुल्तान सुल्तांस के सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पेशावर की टीम को 20 ओवर के खेल में 146 रन के स्कोर पर रोका। जिसमे से उसामा मीर ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन दिए और 2 विकेट हासिल करी। उसामा के अलावा क्रिस जॉर्डन भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी डेविड विल्ली, मोहम्मद अली और अब्बास अफरीदी को 1-1 विकेट मिली।

 

आसानी से हासिल किया लक्ष्य 

PSZ VS MS Qualifier Match: 147 रनो के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुल्तान की टीम को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मुल्तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 147 रनो के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इन तीन विकेट में मुल्तान की टीम को पहला झटका 61, दूसरा 84 और तीसरा झटका 119 रन पर लगा। जिसमे यासिर खान ने 54, कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 15 और जॉनसन चार्ल्स ने 11 रन बनाए। बाकी इनके अलावा उसामा खान 36 और इफ्तिखार अहमद 22 रन बना कर नाबाद रहे। मुल्तान की टीम ने 18.3 ओवर में 147 रन बना कर 7 विकेट से आसानी से जीत हासिल करी।

 

मुल्तान सुल्तांस की टीम लगातार चौथी बारी पहुंची फाइनल में

PSZ VS MS Qualifier Match: आपको बताना चाहेंगे कि 2021 से लेकर अब तक (2024) मुल्तान सुल्तांस की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। जिसमे से मुल्तान सुल्तान की टीम केवल 2021 में फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही थी। 2022 और 2023 में दोनों बार मुल्तान सुल्तान के खिलाफ लाहौर कलंदर्स की टीम फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार ही मुल्तान सुल्तांस की टीम फाइनल मुकाबला जीतने में असफल रही थी।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: उसामा मीर

 

PSZ VS MS Qualifier Match: स्कोर

PSZ 146/7 (20)

MS 147/3 (18.3)

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 15 मार्च (शुक्रवार)

एलिमिनेटर 1 (3 V 4), इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स

जगह- नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराची

 

यह भी पढ़े:

MS VS QG: क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों के आगे हुए ढेर, 79 रनो से हारे मुल्तान सुल्तांस की टीम से

Exit mobile version