MS VS QG: मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 79 रनो से हराकर PSL 2024 में 14 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर जगह बना ली है।
MS VS QG: 12 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में PSL लीग का 30वां मुकाबला खेला गया। जो कि मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में खेला गया। जहां मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 185 रनो का स्कोर बनाया 4 विकेट पर। मुल्तान की टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान और जॉनसन चार्ल्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद 186 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम केवल 106 रन ही बना सकी और मुकाबले को 79 रनो के विशाल अंतर से हार गई।
मुलतान सुल्तांस की आई पहले बल्लेबाजी
MS VS QG: टॉस हारने के बाद मुल्तान सुल्तांस की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। पारी की शुरुआत यासिर खान और कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने करी। टीम को पहला झटका 16 रनो के स्कोर पर लगा यासिर खान के रूप में। उसके बाद दूसरा झटका 68 रन पर लगा उस्मान खान के रूप में। जिन्होंने 21 रन बनाए और फिर तीसरी विकेट रिज़वान के रूप में गिरी। जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 69 रन बनाए। उनके बाद अंतिम ओवर में जॉनसन चार्ल्स आउट हुए 53 रन बना कर। अंत में मुल्तान की टीम 20 ओवर में 184 रन बनाने में सफल रही 4 विकेट के नुकसान पर।
MS VS QG: नहीं दिया गेंदबाजों ने साथ
मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी के आगे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की गेंदबाजी फीकी पड़ती नज़र आई। ग्लैडिएटर्स की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज अकील होसैन रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 6.50 की इकॉनमी रेट से 26 रन दिए। लेकिन अकील कोई विकेट लेने में सफल ना रहे। बाकी उनके अलावा सभी गेंदबाजों ने 9 की ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। ग्लैडिएटर्स की ओर से मोहम्मद आमिर 2, अबरार अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
79 रनो से हारी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम
MS VS QG: 185 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम की शुरुआत कुछ खास ना रही। मुल्तान की गेंदबाजी के आगे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहले 10 ओवर में 73 रन बनाए 4 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद से क्वेटा ग्लैडिएटर्स की विकेट गिरने चालू हो गई और देखते ही देखते 15.5 ओवर में ग्लैडिएटर्स की टीम 106 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई। ग्लैडिएटर्स की ओर से केवल ओमैर यूसुफ़ 37 रन बनाने में सफल रहे। बाकी उनके अलावा पूरी टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप रही। जिसके कारण उनकी टीम मैच को 79 रनो से हार गई।
कमाल की गेंदबाजी करी मुल्तान के गेंदबाजों ने
MS VS QG: 79 रनो की बड़ी जीत दर्ज करने में मुल्तान के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। मुल्तान सुल्तांस की ओर से गेंदबाजी में डेविड विल्ली और उसामा मीर ने 3-3 विकेट हासिल करी अपनी टीम को जीत दर्ज करवाने में। उनके अलावा अब्बास अफरीदी 2 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी मोहम्मद अली को भी 1 विकेट मिली। बाकी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के ओपनर बल्लेबाज सऊद शकील रन आउट हुए।
YORKED ‘IM 🎯⚡
Willey disturbs the furniture with a vicious ball 🔥#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #QGvMS pic.twitter.com/FKKYHMrgqI
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 12, 2024
शीर्ष पर पहुंची मुल्तान सुल्तांस की टीम
MS VS QG: आपको बताना चाहेंगे कि मुल्तान सुल्तांस की टीम यह मैच को मिलाकर 10 मैच खेल चुकी है। जिसमे वह 7 मैच जीत कर 14 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। वही क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के लिए भी यह 10वां मुकाबला था। जिसमे ग्लैडिएटर्स की टीम 5 मैच जीत कर 11 अंको के साथ चौथे पायदान पर है। आपको बताना चाहेंगे कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का एक मैच रद्द हो गया था बारिश के कारण जो कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेला जाना था। रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया था।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: मोहम्मद रिज़वान
MS 185/4 (20)
QTG 106 (15.5)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 14 मार्च (वीरवार)
क्वालीफ़ायर 1, मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी
जगह- नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराची
यह भी पढ़े: