PSZ VS ISU Eliminator 2: एलिमिनेटर 2 के मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने पेशावर जाल्मी की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है और फाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है।
PSZ VS ISU Eliminator 2: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 को अपनी दूसरी टीम भी मिल गई है फाइनल मुकाबले के लिए। 16 मार्च को एलिमिनेटर 2 का मुकाबला खेला गया। जो कि पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में खेला गया। जहां पेशावर की टीम ने सैम अयूब की सर्वाधिक 74 रनो की पारी की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए। जिसके जवाब में इस्लामाबाद की टीम शुरू में तो लड़खड़ाई लेकिन उसके बाद इमाद वसीम और हैदर अली ने छठे विकेट के लिए 98 रनो की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करा कर फाइनल में पहुंचाया।
पेशावर जाल्मी की अच्छी रही शुरुआत
PSZ VS ISU Eliminator 2: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीत कर पेशावर जाल्मी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिसके बाद पेशावर की ओर से पारी की शुरुआत सैम अयूब और कप्तान बाबर आज़म ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 72 रन जोड़े। उसके बाद कप्तान बाबर 25 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उनके बाद टीम को दूसरा झटका 15वें ओवर में 131 रन के स्कोर पर लगा सैम अयूब के रूप में। सैम ने 44 गेंदों में 73 रनो की पारी खेली।
अंतिम 5 ओवर में बनाए 54 रन
PSZ VS ISU Eliminator 2: पेशावर की टीम ने 15 ओवर में 131 रन बना लिए थे 2 विकेट पर। उसके बाद 16वें ही ओवर में मोहम्मद हैरिस भी आउट हो गए 40 रन बना कर जिस समय टीम का स्कोर 139 रन था। उसके बाद पेशावर की टीम ने 2 विकेट ओर गवाई रोवमन पॉवेल और कोहलर केडमोर के रूप में। जिसके बाद 20 ओवर के ख़त्म होने पर पेशावर की टीम 185 रन बनाने में सफल रही 5 विकेट के नुकसान पर। पॉवेल 2 और केडमोर 18 रन बना कर आउट हुए और वहीं अंत में आमेर जमाल 17 और हुसैन तलत 8 रन बना कर नाबाद रहे।
फीकी रही इस्लामाबाद की गेंदबाजी
PSZ VS ISU Eliminator 2: इस्लामाबाद के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 9 से भी ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। जिसमे सबसे महंगे ओबेड मकोय साबित हुए। मकोय ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 12.50 की इकॉनमी से 50 रन लुटाए ओर केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा शादाब खान भी 1 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी नसीम शाह पेशावर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए और 3 विकेट हासिल करी।
इस्लामाबाद की रही खराब शुरुआत
PSZ VS ISU Eliminator 2: 186 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। इस्लामाबाद की टीम ने अपनी पहली 3 विकेट केवल 21 रन के स्कोर पर ही गंवा दी। जिसमे एलेक्स हेल्स 1, अघा सलमान 5 और कप्तान शादाब खान 0 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 50 रन के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा मार्टिन गुपटिल के रूप में। ओपनिंग करने उतरे गुपटिल 34 रन बना कर खुर्रम शहज़ाद का शिकार बने।
PSZ VS ISU Eliminator 2: इमाद वसीम और हैदर ने खेली अर्धशतकीय पारी
50 रन पर 4 विकेट आउट हो जाने के बाद इमाद वसीम और आज़म खान क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने मिल कर 10.6 ओवर में टीम का स्कोर 91 रन तक पहुंचाया और फिर आज़म खान 22 रन बना कर आउट हो गए पांचवी विकेट के रूप में। उसके बाद इमाद ने छठे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे हैदर अली के साथ 49 गेंदों में 98 रनो की साझेदारी करके लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। इमाद वसीम ने जहां 40 गेंदों में 59 रनो की नाबाद पारी खेली तो वही हैदर अली ने भी 29 गेंदों में 52 रनो की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।
Team Sherus complete the most dramatic comeback! 🦁🔴
An unbeaten 9️⃣8️⃣-run partnership between Imad and Haider helps Islamabad United set up the final clash with Multan Sultans 🙌#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #PZvIU pic.twitter.com/9M4QMLCfPe
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 16, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: इमाद वसीम
PSZ VS ISU Eliminator 2: स्कोर
PSZ 185/5 (20)
ISU 189/5 (19)
फाइनल मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 18 मार्च (सोमवार)
मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
जगह- नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराची
यह भी पढ़े: