PSL PSZ VS KRK: पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 2 रनो से हराकर PSL 2024 लीग में अपनी छठी जीत हासिल करी।
PSL PSZ VS KRK: वैसे तो पेशावर जाल्मी की टीम प्ले-ऑफ्स के लिए क्वालीफाई पहले ही कर गई। लेकिन अब PSL लीग के 29वें मुकाबले में कराची किंग्स को हराकर 13 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। 11 मार्च को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच में मुकाबला खेला गया। जिसमे पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 147 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर। जिसके जवाब में कराची किंग्स की 20 ओवर में 145 रन ही बना पाई 20 ओवर में और मैच को 2 रन के अंतर से हार गई।
.@PeshawarZalmi go 🔝 of the table 🥇#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvPZ pic.twitter.com/rkDB6OqFFe
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2024
कप्तान बाबर ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
PSL PSZ VS KRK: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके चलते उनकी टीम पहले 10 ओवर में 75 रन बनाने में सफल रही 1 विकेट के नुसकान पर। उसके बाद अंतिम 10 में 9 विकेट हाथ में होने के बावजूद पेशावर जाल्मी की टीम 72 रन बना कर 20 ओवर के खेल में 147 रन ही बना पाई 6 विकेट के नुसकान पर। जिसमे से बाबर आज़म ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके बाद रोवमन पॉवेल ने 30, सैम अयूब 19 और मोहम्मद हैरिस ने 13 रनो की पारी खेली।
बढ़िया गेंदबाजी का किया प्रदर्शन
PSL PSZ VS KRK: कराची किंग्स के लगभग सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके कारण वह पेशावर जाल्मी की टीम को 20 ओवर के खेल में 147 रनो के स्कोर पर रोकने में सफल रही। कराची की ओर से 4 गेंदबाज ऐसे रहे जो विकेट लेने में सफल रहे और चारो गेंदबाजों ने 1-1 विकेट ली। जिनमे डेनियल सेम्स, ज़ाहिद महमूद, अराफात मिन्हास और हसन अली का नाम शामिल है। बाकी शोएब मलिक और अनवर अली ने भी गेंदबाजी करी पर कोई विकेट ना ले पाए।
145 तक ही पहुंच पाई कराची किंग्स
PSL PSZ VS KRK: 148 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स को ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 61 रन बनाए और फिर जेम्स विन्स 21 रन बना कर आउट हो गए। विन्स के आउट होते ही अगले दो झटके भी जल्द ही लग गए 68 रन तक। उसके बाद 18.4 ओवर में 126 पर 5 विकेट गिर गई। अंत में टीम को 1 गेंद में 4 रन बनाने थे जीत के लिए पर इरफ़ान खान गेंद को बैट से छू नहीं पाए और भाग कर 1 लेने में सफल रहे। अंत में कराची किंग्स की टीम 145 रन ही बना पाई और 2 रन से मैच हार गई।
PSL PSZ VS KRK: कमाल की गेंदबाजी करी पेशावर के गेंदबाजों ने
148 रनो के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही कराची की टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाने के बाद भी पेशावर के गेंदबाजों ने कराची के बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। पहले 8 ओवर में कराची के बल्लेबाजों ने 61 रन बना लिए थे बिना किसी विकेट के नुसकान पर। जिसके बाद उन्हें जीत के लिए 72 गेंदों में 87 रन बनाने थे। उसके बाद पेशावर के गेंदबाजों ने कमबैक करते हुए उन्हें लक्ष्य से 2 रन पहले रोका। उन्हें रोकने के लिए पेशावर की ओर से नवीन उल-हक़ ने 2, लुक वुड, आमेर जमाल और सैम अयूब ने 1-1 विकेट हासिल करी अपनी टीम की जीत के लिए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: बाबर आज़म
PSZ 147/6 (20)
KRK 145/5 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 12 मार्च (मंगलवार)
मैच नंबर- 30, मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
जगह- नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराची
यह भी पढ़े: