GGW VS UPW: गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की टीम ने यूपी वारियर्स की टीम को 8 रनो से हराकर WPL लीग में दूसरी जीत हासिल करी।
GGW VS UPW: भारत में वूमेन प्रीमियर लीग खेली जा रही जिसका 11 मार्च को 18वां मुकाबला खेला गया। जो कि गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स की टीम के बीच में खेला गया। जहां गुजरात जाइंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लैनिंग के 74 रनो की नाबाद पारी की बदौलत 152 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर। जिसके बाद दूसरी पारी में 153 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई और मैच को 8 रनो से हार गई। आपको बताना चाहगे कि गुजरात जाइंट्स की WLP 2024 में यह दूसरी जीत है।
GGW VS UPW: गुजरात ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पारी की शुरुआत लौरा वोल्वार्ट और बेथ मूनी ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 60 रन जोड़े और फिर वोल्वार्ट 43 रन बना कर आउट हो गई। उसके बाद एक छोर मूनी ने संभाले रखा पर दूसरे छोर से विकेट गिरती चले गई। देखते ही देखते 18वें ओवर की अंतिम गेंद तक गुजरात की टीम ने 120 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पर। फिर 19वें ओवर में मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 20 ओवर समाप्त होने तक टीम का स्कोर 152 रन तक पहुंचाया 8 विकेट के नुकसान पर। कप्तान मूनी 74 रन बना कर अंत तक नाबाद रही।
सोफी एक्लेस्टोन ने झटकी 3 विकेट
GGW VS UPW: यूपी की टीम ने गुजरात की टीम को 20 ओवर के खेल में 8 विकेट लेकर 152 रन के स्कोर पर रोका। जिसमे यूपी की ओर से गेंदबाजी में सबसे बड़ा योगदान सोफी एक्लेस्टोन ने दिया। जिन्होंने गुजरात की 3 बल्लेबाजों को पवेलियन वापिस भेजा। सोफी के बाद दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए। उनके बाद चमारी अटापट्टू और राजेश्वरी गायकवाड़ 1-1 विकेट लेने में सफल रही।
8 रनो से मिली हार यूपी वारियर्स को
GGW VS UPW: 153 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने अपने 5 विकेट केवल 35 रनो के स्कोर पर खो दिए। जिसके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आई पूनम खेमनार के साथ मिल कर पारी को संभाला। 5 विकेट गिर जाने के बाद दोनों ने मिलकर 78 गेंदों में 109 रन की साझेदारी करी परन्तु अपनी टीम को जीत की दहलीज पार न करा सकी और अंत में यूपी की टीम 144 रन ही बना पाई और मैच को 8 रनो से हार गई। दीप्ति शर्मा ने 88 और पूनम ने 36 रनो की नाबाद पारी खेली।
शबनम शकील ने करी बेहतरीन गेंदबाजी
GGW VS UPW: गुजरात जाइंट्स की टीम की ओर से शबनम शकील ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। शबनम 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने केवल 11 रन दिए और 3 विकेट लिए। शबनम के बाद कैथरीन ब्राइस और एशले गार्डनर 1-1 विकेट लेने में सफल रही। बाकी तनूजा कँवर, मन्नत कश्यप और मेघना सिंह ने भी गेंदबाजी करी। परन्तु कोई विकेट ना ले पाई अपनी टीम के लिए।
A bright spell and a bright future ahead ✨
Most economical spell by an Indian bowler in #TATAWPL 👏👏
Well done, Shabnam Shakil 🙌
📽️ Match Highlights: https://t.co/yiwvrLlCZI pic.twitter.com/gLnMJ7eIiP
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: शबनम शकील
GGT 152/8 (20)
UPW 144/5 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 12 मार्च (मंगलवार)
मैच नंबर- 19, मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
यह भी पढ़े: