PBKS VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर IPL 2024 में अपनी पहली जीत हासिल करी और अंक तालिका में छठे पायदान पर जगह बनाई।
PBKS VS RCB: 25 मार्च सोमवार के दिन IPL 2024 का छठा मुकाबला खेला गया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच में। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने 77 रनो की पारी खेली। बैंगलोर की टीम यह पहली जीत है और इस जीत के बाद 2 अंको के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है।
पंजाब किंग्स की आई बल्लेबाजी
PBKS VS RCB: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने थोड़ा थोड़ा योगदान दिया। पंजाब किंग्स के टीम पहले 10 ओवर में 2 विकेट खो कर 78 रन बनाने में सफल रही। जिसमे जोनी ब्रैस्टो ने 8 और प्रभसिमरन सिंह ने 25 रन बनाए। उसके बाद अंतिम 10 ओवर में पंजाब की टीम 78 रन बना कर टीम स्कोर 176 रन तक पहुंचाया 6 विकेट पर। पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन 45, जितेश शर्मा 27 और लिअम लिविंग्स्टन ने 17 रनो की पारी खेली। बाकी शशांक सिंह 21 और हरप्रीत बरार 2 रन बना कर नाबाद रहे।
कैसी रही बैंगलोर की गेंदबाजी
PBKS VS RCB: बैंगलोर की टीम की ओर से गेंदबाजी में मोहममद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी उनके अलावा यश दयाल और अल्ज़ारी जोसफ को 1-1 विकेट मिली। बाकी कैमरॉन ग्रीन और मयंक डागर ने भी गेंदबाजी करी पर कोई विकेट ना ले पाए। बैंगलोर की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज यश दयाल रहे जिन्होंने 4 ओवर में 5.80 की इकॉनमी से 23 रन दिए और दूसरी ओर सबसे महंगे गेंदबाज मयंक डागर रहे। जिन्होंने 3 ओवर में 11.30 की इकॉनमी रेट से 34 रन लुटाए।
PBKS VS RCB: 177 रनो का मिला लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले 10 ओवर के खेल में 85 रन बनाए 2 विकेट गंवा कर। जिसमे कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कैमरॉन ग्रीन 3-3 रन बना कर आउट हुए। उसके बाद टीम को तीसरा झटका 11वें ओवर में लगा रजत पाटीदार के रूप में। रजत 18 रन बना कर आउट हुए। उनके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी 13वें ओवर की पहली गेंद पर 3 रन बना कर चलते बने। उनके बाद 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली 77 रनो की शानदार पारी खेल कर हर्षल पटेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।
दिनेश कार्तिक और महिलपाल लोमरोर ने किया मैच खत्म
PBKS VS RCB: 16 ओवर में 130 रन पर 5 विकेट आउट हो जाने के बाद 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुज रावत भी अपनी विकेट गंवा बैठे 11 रन की पारी खेल कर। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को जीत के लिए 22 गेंदों में 47 रनो की आवश्यकता थी और क्रीज पर दिनेश कार्तिक और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लोमरोर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजों ने 18 गेंदों में 48 रनो की साझेदारी करके लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया। दिनेश कार्तिक 10 गेंदों में 28 और लोमरोर 8 गेंदों में 17 रन बना कर नाबाद रहे।
नहीं रोक पाए बैंगलोर को लक्ष्य से पहले
PBKS VS RCB: पंजाब किंग्स की ओर से केवल 2 गेंदबाज गेंदबाजी में सफल रहे। जिसमे पहले नंबर पर हरप्रीत बरार रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 2 विकट हासिल करी। उनके बाद दूसरे नंबर पर कागिसो रबाडा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन दे कर 2 विकेट हासिल करी। बाकी सैम करन और हर्षल पटेल भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। लेकिन 10 और 10 से भी अधिक इकॉनमी से रन लुटाए। बाकी अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को कोई विकेट नहीं मिली। लेकिन अर्शदीप ने 12 की इकॉनमी से 3.2 ओवर में 40 रन लुटाए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: विराट कोहली
PBKS 176/6 (20)
RCB 178/6 (19.2)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 26 मार्च (मंगलवार)
मैच नंबर- 7, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स
जगह- एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
समय- 7:30 PM
यह भी पढ़े:
1 thought on “PBKS VS RCB: दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने अंतिम में मारी बाजी, पंजाब किंग्स को हराया 4 विकेट से ”