PBKS VS DC: IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 4 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल कर ली है।
PBKS VS DC: IPL 2024 का आगाज शुक्रवार से हो चुका है आज के दिन IPL 2024 का दूसरा मुकाबला खेला गया। जो कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में खेला गया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया। जहां दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने सैम करन की 63 रनो की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया और IPL 2024 में अपनी पहली जीत हासिल करी।
दिल्ली कैपिटल्स की आई बल्लेबाजी
PBKS VS DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को टॉस हारने के कारण पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। जिसके बाद पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने करी। पहला झटका दिल्ली की टीम को 39 रनो के स्कोर पर लगा मार्श के रूप में। मार्श 20 रन बना कर आउट हुए। उसके बाद टीम को दूसरा झटका 74 रनो के स्कोर पर वार्नर के रूप में लगा जिन्होंने 29 रनो की पारी खेली। उसके बाद दिल्ली की टीम ने 13.2 ओवर में 111 रन के स्कोर पर पहुंचने तक 5 विकेट गवा दी।
अंत में अभिषेक पोरेल ने खेली तूफानी पारी
PBKS VS DC: 111 रन पर 5 विकेट हो जाने के बाद दिल्ली की टीम की विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली की टीम ने 18.3 ओवर में 147 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दी। उसके बाद 9 नंबर पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 174 रन तक पहुंचाया। पारी की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हुए। वही अभिषेक पोरेल ने 20वां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल के ओवर में 25 रन बटोरे।
पंजाब किंग्स के लगभग सभी गेंदबाजों ने करी विकेट हासिल
PBKS VS DC: पंजाब किंग्स की ओर से 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी करी। जिसमे से सैम करन के अलावा सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। जिसमे अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल करी। बाकी उनके अलावा कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
ठीक ठाक रही पंजाब की शुरुआत
PBKS VS DC: 175 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी पहली विकेट 34 रन के स्कोर पर गवाई। कप्तान शिखर धवन 22 रन की पारी खेल कर पवेलियन वापिस लौट गए। उनके आउट हो जाने के बाद कुछ देर बाद ही जोनी ब्रैस्ट्रौ भी 9 रन बना कर रन आउट हो गए। उसके बाद पंजाब की टीम को तीसरा झटका 84 और चौथा झटका 100 रन के स्कोर पर लगा। जिसमे प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन और जितेश शर्मा ने 9 रन की पारी खेली।
PBKS VS DC: सैम करन और लिअम लिविंग्स्टन ने संभाला
सैम करन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और लिअम लिविंग्स्टन 6 नंबर पर। 5वीं विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 67 रनो की साझेदारी करी और फिर 18.3 ओवर में सैम करन 63 रनो की शानदार पारी खेल कर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शशांक सिंह अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। उसके बाद अंतिम ओवर में पंजाब की टीम को जीत के लिए 6 रनो की आवश्यकता थी। जिसमे पहली 2 गेंदे वाइड और 1 गेंद डॉट होने के बाद लिविंग्स्टन ने दूसरी गेंद पर छक्का मार कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अंत में लिविंग्स्टन 38 रन बना कर नाबाद रहे।
A win to start off ✅
Sam Curran & Liam Livingstone guide @PunjabKingsIPL to a 4️⃣ wicket victory over #DC
Scorecard ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/OrH2ZXUIID
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: सैम करन
DC 174/9 (20)
PBKS 177/6 (19.2)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 23 मार्च (शनिवार)
मैच नंबर- 3, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
जगह- ईडन गार्डन, कोलकाता
यह भी पढ़े:
1 thought on “PBKS VS DC: अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया दिल्ली कैपिटल्स की टीम को, जीत के हीरो रहे सैम करन और लिअम लिविंग्स्टन ”