NZ VS AUS: वेलिंग्टन टेस्ट किया ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम, कैमरन ग्रीन और नाथन ल्योन बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो, 1-0 से बनाई बढ़त

NZ VS AUS: न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 172 रनो से हरा कर टेस्ट मैच जीत लिया है।

 

आपको बताना चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच दोनों टीमों के बीच में 29 फरवरी को शुरू हुआ था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 383 और न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिआ की टीम को 204 रन की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 368 रनो का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 196 रन ही बना पाई और 172 रनो से पहला टेस्ट हार गई और ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।

पहली पारी के हीरो रहे कैमरन ग्रीन

NZ VS AUS: टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम से कैमरन ग्रीन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी छू ना पाया। केवल कैमरन ग्रीन ऐसे बल्लेबाज रहे जो 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और अंत तक क्रीज पर खड़े रहे। ऑस्ट्रेलिआ की टीम ने पहली पारी में 115.1 ओवर में 383 रन बनाए। जिसमे से कैमरन ग्रीन ने 174 रनो की नाबाद पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। ग्रीन ने अपनी इस पारी में 23 चौके और 5 छक्के जड़े।

 

पहली पारी में 179 रनो पर ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम

NZ VS AUS: पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी से कुछ ख़ास प्रदर्शन ना कर सकी। न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले 5 विकेट केवल 29 रन के स्कोर पर ही खो दिए। न्यूजीलैंड की टीम से केवल टॉम ब्लंडेल ग्लेन फिल्प्स और मैट हेनरी रन बनाने में सफल रहे उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन ना बना सका। ब्लंडेल के 33, फिलिप्स के 71 और हेनरी के 42 रनो की बदौलत टीम 179 रन के स्कोर तक पहुंच पाई और आल आउट हो गई। तीन बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो 0 रन पर आउट हुए। जिसमे केन विल्लियम्सन, रचिन रविंद्र और स्कॉट कुग्गलेजिन का नाम शामिल है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 164 रन दूसरी पारी में 

NZ VS AUS: 204 रनो की बढ़त से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में जल्द ही सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 51.1 ओवर ही खेल पाई जिसमे टीम ने 164 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नाथन ल्योन ने 41 रन बनाए। उनके बाद ग्रीन ने 34, ट्रैविस हेड ने 29 और ख्वाजा ने 28 रन बनाए। बाकी सभी बल्लेबाज जल्द ही आउट हो कर वापिस चले गए। 204 की बढ़त होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 368 रनो का लक्ष्य दिया न्यूजीलैंड की टीम को।

 

172 रनो के विशाल अंतर से हारी न्यूजीलैंड की टीम

NZ VS AUS: 368 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 200 रन तक भी ना पहुंच सकी और आल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की पहली पारी की तरह इस पारी में भी केवल एक प्लेयर ही अर्धशतकीय पारी खेल पाया और उसके बाद आउट हो गया। रचिन ने 59 रन की पारी खेली और उसके बाद आउट हो गए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ना सका और एक के बाद एक आउट हो कर वापिस जाते गए। अंत में न्यूजीलैंड की टीम 196 रन ही बना पाई और मैच को 172 रनो के विशाल अंतर से हार गई।

 

NZ VS AUS: नाथन ल्योन ने लिए 10 विकेट 

पहले टेस्ट मैच के सबसे सफल गेंदबाज दोनों टीम में से नाथन ल्योन रहे। नाथन ल्योन ने पहली पारी में 8.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 43 रन दिए और 4 विकेट झटके। वही अगर नाथन ल्योन की दूसरी पारी की गेंदबाजी की ओर देखे तो दूसरी पारी में उन्होंने 27 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 8 ओवर मेडेन फेंके और केवल 65 रन दिए और 6 विकेट झटके।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: कैमरन ग्रीन

 

NZ VS AUS: स्कोर

AUS 383 & 164

NZ 179 & 196

 

NZ VS AUS: दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा

तारीख: 8 मार्च शुक्रवार -12 मार्च मंगलवार

जगह: हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च

 

यह भी पढ़े:

टीम के इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लेना चाहते है राजनीति से सन्यास। 2019 में बने थे पूर्वी दिल्ली के सांसद

 

 

Leave a Comment