NAM VS NEP: ट्राई सीरीज के पहले मैच में नामीबिया के निकोल लॉफ्टी-ईटन ने तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में शतक जड़ कर दिलाई जीत।
NAM VS NEP: आपको बताना चाहेंगे की नेपाल में नेपाल, नीदरलैंड और नामीबिया के बीच में ट्राई सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। यह सीरीज T20 के फॉर्मेट में खेली जाएगी। आज के दिन ट्राई सीरीज का पहला मैच खेला गया जो कि नेपाल और नामीबिया के बीच में खेला गया। नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए 4 विकेट के नुकसान पर। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 186 रनो तक ही पहुंच पाई और आल आउट हो गई और सीरीज के पहले मैच में 20 रनो से हार गई। नामीबिया की ओर से निकोल लॉफ्टी-ईटन 101 रनो की महत्तवपूर्ण पारी खेली। अब सीरीज का अगला मैच कल यानी 28 फरवरी को खेला जाएगा जो कि नेपाल और नीदरलैंड के बीच में खेला जाएगा।
नामीबिया की टीम ने लिया बल्लेबाजी का फैसला
NAM VS NEP: कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच खेला गया जहां नामीबिया के कप्तान जेजे स्मिट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने पहले 11 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाए 3 विकेट के नुकसान पर। जिसमे ओपनर बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन ने 20, जेपी कोट्ज 11 और जेन फ्रीलिंक ने 5 रन की पारी खेली।
NAM VS NEP: निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मचाया कहर
11 ओवर में 3 आउट हो जाने के बाद क्रीज पर ओपनर बल्लेबाज मलान क्रुगर और 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोल लॉफ्टी-ईटन मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजी ने चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों में 135 रनो की पार्टनरशिप कर डाली जिसमे निकोल लॉफ्टी-ईटन ने अहम योगदान दिया। निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 36 गेंदों में 101 रनो की पारी खेली और फिर उसके बाद चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े। अंत में मलान क्रुगर 59 और कप्तान जेजे स्मिट 1 रन बना कर नाबाद रहे और टीम का स्कोर 20 ओवर में 206 रन पहुंचाया 4 विकेट के नुकसान पर।
AN INNINGS TO REMEMBER 🏏💥
Nicol Loftie-Eaton reaching his century & breaking the world record for Fastest T20I century🏏 101(36) #RichelieuEagles #ixu #itstorga #triodata #Airlink #Radiowave #Freshfm #NOVA #EaglesPride pic.twitter.com/SxFnZe5du1
— Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) February 27, 2024
20 रनो से हारी नेपाल की टीम
NAM VS NEP: 207 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास ना रही। नेपाल की टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज केवल 20 रनो के स्कोर पर गवा दिए। जिसमे खुशाल बर्टल पारी के पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और उनके साथी आसिफ शेख ने 6 रन बनाए। उसके बाद कप्तान रोहित ने टीम को संभाला और स्कोर 77 रन तक ले कर गए और फिर 42 रन की पारी खेल कर तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। उनके बाद कुशल मल्ला ने 32, दीपेंद्र सिंह अरी ने 48 और सोमपाल कमी ने 26 रनो की पारी खेली और टीम का स्कोर 18.5 ओवर में 186 रन तक पहुंचाया और फिर टीम आल आउट हो गई। इनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर कुछ ख़ास ना कर सका और नेपाल की टीम 20 रनो से यह मैच हर गई।
रुबेन ट्रम्पेलमैन ने झटके 4 विकेट
NAM VS NEP: रुबेन ट्रम्पेलमैन के आगे नेपाल के बल्लेबाज फीके पढ़ते दिखाई दिए। नेपाल का कोई भी बल्लेबाज उनके सामने आक्रामक बल्लेबाजी ना कर सका। रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 3.5 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 29 रन देते हुए नेपाल के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
निकोल लॉफ्टी-ईटन ने T20 इतिहास में सबसे तेज़ शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया)- 33 गेंदे
- कुशल मल्ला (नेपाल) – 34 गेंदे
- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) – 35 गेंदे
- रोहित शर्मा (भारत) – 35 गेंदे
- सुदेश विक्रमशेखरा (चेक रिपब्लिक)- 35 गेंदे
प्लेयर ऑफ़ द मैच: निकोल लॉफ्टी-ईटन
NAM 206/4 (20)
NEP 186 (18.5)
यह भी पढ़े: