MS VS ISU PSL 2024 Final: मुल्तान सुल्तांस ने फाइनल में लगाई हार की हैट्रिक, 2 विकेट से जीती इस्लामाबाद यूनाइटेड फाइनल की जंग

MS VS ISU PSL 2024 Final: इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने पारी की अंतिम गेंद पर मैच जीत कर PSL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

 

MS VS ISU Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 को चैंपियन टीम मिल चुकी है। 18 मार्च सोमवार के दिन मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में PSL का फाइनल मुकाबला खेला गया। जो कि मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम के बीच में खेला गया। जिसमे मुल्तान सुल्तान की टीम ने  उस्मान खान की 57 रनो की सर्वाधिक पारी और टीम के अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से 20 ओवर के खेल में 159 रन बनाए 9 विकेट के नुकसान पर। जिसके बाद इस्लामाबाद की टीम ने दूसरी पारी की अंतिम गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और 2 विकेट PSL 2024 का खिताब अपने नाम किया।

 

मुल्तान सुल्तांस ने किया बल्लेबाजी का फैसला

MS VS ISU PSL 2024 Final: टॉस जीत कर मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम को 14 रन के स्कोर पर ही 2 झटके लग गए। जिसमे यासिर खान ने 6 रन और 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड विल्ली ने भी 6 रन बनाए। उसके बाद टीम को तीसरा झटका 10वें ओवर में 67 रन के स्कोर पर लगा मोहम्मद रिज़वान के रूप में जो कि 26 रन की पारी खेल कर आउट हुए। मुल्तान की टीम ने पहले 10 ओवर के खेल में 68 रन बनाए 3 विकेट के नुकसान पर।

 

झटके से गिरी मुल्तान की विकेट 

MS VS ISU PSL 2024 Final: मुल्तान की टीम को चौथा झटका 85 रन और पांचवा झटका 114 रन के स्कोर पर लगा। पांचवी विकेट के रूप में उस्मान खान आउट हुए जिन्होंने 57 रनो की पारी खेली। 114 रन पर पांचवी विकेट गिर जाने के बाद देखते ही देखते 17 ओवर में 127 रन के स्कोर पर मुल्तान की टीम 9 विकेट गंवा दी। अंत में इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद अली क्रीज पर मौजूद थे और 3 ओवर शेष बचे थे। जिसमे इफ्तिखार ने 32 रनो की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 159 रनो तक पहुंचाया 9 विकेट पर। दूसरी ओर मोहम्मद अली 0 के स्कोर पर नाबाद रहे।

 

फाइनल मुकाबले में इमाद वसीम ने खोला पंजा

MS VS ISU PSL 2024 Final: इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से गेंदबाजी में केवल 2 गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे बाकी किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिली। इन दो गेंदबाजों में पहले नंबर पर इमाद वसीम रहे। जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करी और केवल 23 रन ही दिए और 5 विकेट लेने में सफल रहे। इमाद के बाद दूसरे नंबर पर कप्तान शादाब ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी करी। जिसमे उन्होंने 32 रन दे कर 3 विकेट हासिल करी। बाकी मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज अब्बास अफरीदी रन आउट हुए।

 

160 रनो का मिला लक्ष्य

MS VS ISU PSL 2024 Final: फाइनल की जंग जीतने के लिए इस्लामबाद की टीम को 20 ओवर में 160 रनो का लक्ष्य मिला। जिसको पाने के लिए इस्लामाबाद की ओर से मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत करी ही थी कि मुनरो 17 रन बना कर आउट हो गए। उनके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अघा सलमान 10 रन और 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शादाब खान 4 रन बना कर आउट हो गए। 55 रन पर इस्लामाबाद की टीम ने 3 विकेट गवा दिए। उनके बाद 102 रन के स्कोर पर चौथी विकेट गिरी गुप्टिल के रूप में जिन्होंने 50 रनो की पारी खेली।

 

MS VS ISU PSL 2024 Final: गुप्टिल के आउट होने के बाद लड़खड़ाई टीम

102 रन पर 4 विकेट हो जाने के बाद इस्लामाबाद की टीम के 17.1 ओवर में 127 रन के स्कोर पर 7 आउट खिलाडी आउट हो गए। जिसके बाद 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नसीम शाह ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इमाद वसीम के साथ मिल कर मैच को नजदीक ले कर गए। उसके बाद 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हो गए टीम का स्कोर 159 रन पर पंहुचा कर। जिसके बाद अंतिम गेंद पर हुनैन शाह ने चौका मार कर मैच को जीत लिया। नसीम ने 9 गेंदों में 17 रन के पारी खेली तो वही इमाद 19 और हुनैन 4 रन बना कर नाबाद रहे।

 

लगातार तीसरी बारी फाइनल

MS VS ISU PSL 2024 Final: आपको बताना चाहेंगे कि मुल्तान सुल्तांस की टीम 2021 से फाइनल मुकाबला खेल रही है। 2021 से लेकर 2024 तक लगातार फाइनल मुकाबले खेलने में सफल रही है। लेकिन इनमे से मुल्तान सुल्तांस की टीम केवल 2021 का फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही थी। उसके बाद 2022 और 2023 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हारी थी और अब 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हारी है।

 

इस्लामाबाद की टीम PSL इतिहास में दसूरी बारी बनी चैंपियन

MS VS ISU PSL 2024 Final: आपको बताना चाहगे कि इस्लामाबाद की टीम PSL के इतिहास में दो बारी ही फाइनल के मुकाबले में पहुंची है और दोनों बार ही फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही है। यह फाइनल जीतने से पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 2018 में फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। जहां पर इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी को हराकर PSL का खिताब अपने नाम किया था।

MS VS ISU PSL 2024 Final: प्लेयर ऑफ़ द मैच: इमाद वसीम

 

MS VS ISU PSL 2024 Final: स्कोर 

MS 159/9 (20)

ISU 163/8 (20)

 

प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट : शादाब खान

हनीफ मोहम्मद कैप: बाबर आज़म (11 मैच, 569 रन)

फज़ल महमूद कैप: उसामा मीर (12 मैच, 24 विकेट)

 

यह भी पढ़े:

PSZ VS ISU Eliminator 2: इमाद वसीम और हैदर अली की पारी की बदौलत हारे हुए मैच को जीती इस्लामबाद की टीम, अब फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी मुल्तान सुल्तांस से 

1 thought on “MS VS ISU PSL 2024 Final: मुल्तान सुल्तांस ने फाइनल में लगाई हार की हैट्रिक, 2 विकेट से जीती इस्लामाबाद यूनाइटेड फाइनल की जंग”

Leave a Comment