CSK VS GT: 63 रनो की मिली करारी हार गुजरात टाइटन्स को, चेन्नई के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की करी जमकर धुलाई

CSK VS GT: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटन्स की टीम को हराकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

 

CSK VS GT: 26 मार्च मंगलवार के दिन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2024 का 7वां मुकाबला खेला गया। जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच में खेला गया। जहां पर चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटन्स की टीम को 63 रनो के विशाल अंतर से हराकर IPL 2024 में अपनी दूसरी लगातार जीत हासिल करी और 4 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर जगह बनाई। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रनो की सर्वश्रेष्ट पारी खेली। वही दूसरी ओर गुजरात की 2 अंको के साथ छठे पायदान पर है।

 

चेन्नई को मिली तेज शुरुआत

CSK VS GT: टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने करी। रचिन ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए अपनी टीम का स्कोर 5 ओवर में 58 रन तक पंहुचा दिया। उसके बाद पॉवरप्ले का अंतिम ओवर फेंकने आए रशीद खान ने दूसरी गेंद पर रचिन को स्टंप आउट करवा दिया। रचिन ने 20 गेंदों में 46 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके आउट होने के बाद चेन्नई की टीम 10 ओवर का खत्म होने तक 104 रन तक पहुंच गई 1 विकेट के नुकसान पर।

 

CSK VS GT: शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी

10 ओवर के बाद 11वें और 13वें ओवर में चेन्नई की टीम ने ऋतुराज (46 रन) और अजिंक्य रहाणे (12 रन) की विकेट गवा दी। उनके बाद शिवम दुबे और डेरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए चौथी विकेट के लिए 57 रनो की साझेदारी करके टीम का स्कोर 184 रन पहुंचाया और फिर शिवम 19वें ओवर में आउट हो गए। शिवम ने 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्को की मदद से ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। उनके बाद अंत में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर। जिसमे मिचेल 24 रन बना कर नाबाद रहे और पारी की अंतिम गेंद पर जडेजा 7 रन बना कर रन आउट हुए।

 

CSK VS GT: 143 रन ही बना पाई गुजरात टाइटन्स

207 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप होती नज़र आई। गुजरात की ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर रुक ना सका। गुजरात की टीम ने अपनी पहली 3 विकेट 55 रन के स्कोर पर गंवा दी। जिसमे कप्तान शुभमन गिल 8, रिद्धिमान साहा 21 और विजय शंकर 12 रन बना कर आउट हुए। 3 विकेट हो जाने के बाद अन्य बल्लेबाज भी खासा कुछ कर ना सके अपनी टीम के लिए। अंत में गुजरात की 20 ओवर में 143 रन ही बना पारी 8 विकेट पर और मैच को 63 रनो से हार गई। गुजरात की ओर से सर्वश्रेष्ट पारी साई सुदर्शन ने खेली 37 रनो की।

 

जोरदार गेंदबाजी रही चेन्नई की

CSK VS GT: चेन्नई की गेंदबाजी के आगे गुजरात के बल्लेबाज फीके पड़ते नज़र आए। जिसमे से सबसे ज्यादा परेशान गुजरात के बल्लेबाजों को तुषार देशपांडे ने किया। तुषार ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5.20 की इकोनॉमी से 21 ही रन दिए और 2 विकेट हासिल करी। हालांकि तुषार के अलावा दीपक चाहर और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को भी 2-2 विकेट मिली। लेकिन इन दोनों गेंदबाजों ने तुषार से अधिक इकोनॉमी से रन लुटाए। बाकी डेरिल मिचेल और माथीशा पथिराना को 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: शिवम दुबे 

 

CSK VS GT: स्कोर

CSK 206/6 (20)

GT 143/8 (20)

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 27 मार्च (बुधवार)

मैच नंबर- 8, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

जगह- राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

समय- 7:30 PM

 

यह भी पढ़े:

PBKS VS RCB: दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने अंतिम में मारी बाजी, पंजाब किंग्स को हराया 4 विकेट से

Leave a Comment