Daily Sports Khabar खेल समाचार

AFG VS IRE: गुरबाज ने खेली दमदार शतकीय पारी, 35 रनो से जीती अफ़ग़ानिस्तान की टीम पहला वनडे मैच

AFG VS IRE

AFG VS IRE: गुरबाज के दमदार शतक की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने पहले वनडे मैच में आयरलैंड की टीम को 35 रनो से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

 

AFG VS IRE: आपको बताना चाहेंगे की अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड की टीम UAE पहुंची हुई है जहां दोनों टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसमे से दोनों टीम को बीच में शारजाह के मैदान में 7 मार्च को पहला वनडे मैच खेला गया। जहां अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 121 रनो की दमदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 310 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर। जिसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 35 रनो से पीछे रह गई और 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहला वनडे मैच हार गई।

 

अफ़ग़ानिस्तान की टीम को मिली अच्छी शुरुआत 

AFG VS IRE: टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 30.6 ओवर में 150 रनो की साझेदारी। फिर 60 रन बना कर जादरान आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई भी जल्द ही 19 रन बना कर चलते बने।

 

AFG VS IRE: गुरबाज ने लगाया छठा शतक

38.1 ओवर में 207 रन पर दूसरी विकेट गिर जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की तीसरी और चौथी विकेट भी जल्द ही गिरी। तीसरी विकेट के रूप में गुरबाज आउट हुए। जिन्होंने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया और 117 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनो की शानदार पारी खेली। गुरबाज ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके बाद रहमत शाह भी 2 रन बना कर चलते बने। 216 रन के स्कोर पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अपनी चौथी विकेट खोई।

 

कप्तान शहीदी ने अंत में लगाया अर्धशतक

AFG VS IRE: 216 रनो पर 4 विकेट गिर जाने के बाद अंत मोहम्मद नबी और कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने मिल कर पांचवी विकेट के लिए 47 गेंदों में 71 रन जोड़े और टीम का स्कोर 48.1 ओवर में 287 रनो तक पहुंचाया और फिर नबी 40 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद अंतिम 11 गेंदों में शहीदी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और गुलबदीन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 310 तक पहुंचाया 50 ओवर में। शहीदी 50 और गुलबदीन 8 रन बना कर नाबाद रहे।

 

नहीं काम आई टेक्टर और टकर की 173 रनो की साझेदारी

AFG VS IRE: 311 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने अपने 3 विकेट केवल 34 रनो के स्कोर पर खो दिए। 3 विकेट गिर जाने के बाद हैरी टेक्टर ने लोर्कन टकर के साथ मिलकर चौथी विकेट के लिए 173 रनो की विशाल साझेदारी करी और फिर टकर 85 रनो पारी खेल कर चौथी विकेट के रूप में आउट हो गए। उनके बाद विकट गिरने का सिलसिला चलता रहा। 49.3 ओवर में 271 रनो के स्कोर पर आयरलैंड की टीम को आंठवा झटका लगा हैरी टेक्टर के रूप में। टेक्टर ने 138 रनो की शानदार पारी खेली। अंत में टीम 275 रन ही बना सकी 8 विकेट के नुकसान पर।

 

फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने झटके 4 विकेट 

AFG VS IRE: अफ़ग़ानिस्तान की टीम के गेंदबाज आयरलैंड के 8 बल्लेबाजों की विकेट लेने में सफल रहे। जिसमे से सबसे सफल गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी रहे। फ़ारूक़ी ने आयरलैंड के 4 बल्लेबाजों की विकेट हासिल करी। उनके बाद अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 2, गुलबदीन नाईब और नूर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल करी।

प्लेयर ऑफ़ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज

 

AFG VS IRE: स्कोर 

AFG 310/5 (50)

IRE 275/8 (50)

 

AFG VS IRE: दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 9 मार्च (शनिवार)

जगह- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

 

यह भी पढ़े:

WPL MIW VS UPW: मुंबई की महिलाओ ने यूपी वारियर्स की महिलाओ को 42 रनो से हराकर करी WPL में अपनी चौथी जीत हासिल

 

Exit mobile version