WPL MIW VS UPW: मुंबई की नेट साइवर-ब्रंट ने आल राउंडर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को WPL 2024 में चौथी जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
WPL MIW VS UPW: 7 मार्च वीरवार के दिन भारत में चल रही वूमेन प्रीमियर लीग का 14वां मैच खेला गया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां मुंबई की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए। जिसमे मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने 45 रनो की सर्वाधिक पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवर में 118 रन ही बना पाई और मैच को 42 रनो से हार गई। मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यह चौथी जीत है जिसे जीत कर 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है।
मुंबई इंडियंस की धीमी रही शुरुआत
WPL MIW VS UPW: पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन की ओर से पारी की शुरुआत यस्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने करी। यूपी की दाए हाथ की स्पिन गेंदबाज चमारी अटापट्टू ने मुंबई की टीम को पहला झटका केवल 8 रन के स्कोर पर ही दे दिया हेले मैथ्यूज को आउट करके। हेले मैथ्यूज ने 4 रनो की पारी खेली। हेले के बाद यस्तिका भी 9 रन बना कर चलती बनी। टीम ने अपने पहले 2 विकेट 17 रन पर ही गवा दिए। उसके बाद मुंबई की टीम पहले 10 ओवर में 64 रन ही बना पाई 2 विकेट के नुकसान पर।
अंतिम 10 ओवर में बनाए तेजी से रन
WPL MIW VS UPW: पहले 10 ओवर में 64 रन बनाने के बाद अंतिम 10 ओवर में मुंबई की टीम ने रफ़्तार पकड़ी। जिससे मुंबई की टीम अंतिम 10 ओवर में 96 रन बना कर 20 ओवर में 160 रन तक पहुंच सकी 6 विकेट के नुकसान पर। मुंबई की ओर नेट साइवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 45 रनो की पारी खेली। उनके बाद अमेलिया केर ने 39 कप्तान हरमनप्रीत ने 33 ओर अमनजोत ने 7 रन की पारी खेली। अंत में एस सजना 14 गेंदों में 22 रन बना कर नाबाद रही।
साधारण गेंदबाजी रही यूपी की महिलाओ की
WPL MIW VS UPW: यूपी की महिलाओ ने मुंबई की टीम के खिलाफ साधारण गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिससे कि मुंबई की टीम 20 ओवर में 160 रनो का स्कोर बनाने में सफल रही 6 विकेट के नुकसान पर। यूपी की ओर से चमारी अटापट्टू सबसे सफल गेदंबाज रही जिन्होंने 2 विकेट लिए। उनके बाद राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकुर 1-1 विकेट लेने में सफल रही। बाकी मुंबई की एक बल्लेबाज अमेलिया केर रन आउट हुई।
118 रन ही बना पाई यूपी वारियर्स की टीम
WPL MIW VS UPW: 20 ओवर में 161 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम मुंबई की गेंदबाजी के आगे दीप्ति शर्मा के अलावा पूरे तरीके से घुटने तक गई। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी दीप्ति ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनो की नाबाद पारी खेली। जिसमे उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। दीप्ति शर्मा के अलावा श्वेता सेहरावत ने 17 और ग्रेस हैरिस ने 15 रनो की पारी खेली बाकी उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का भी आंकड़ा ना छू पाई और अंत में यूपी की टीम 20 ओवर में 118 रन ही बना पाई 9 विकेट के नुकसान पर।
WPL MIW VS UPW: गेंदबाजी में भी चमकी नेट साइवर-ब्रंट
वैसे तो मुंबई की सभी गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उनमे से नेट साइवर-ब्रंट ऐसी खिलाडी रही जिन्होंने पहले तो बल्ले से 45 रनो का योगदान दिया अपनी टीम को और फिर जब गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उसमे भी उन्होंने 2 ओवर में 14 रन दे कर 2 विकेट लिए अपनी टीम के लिए। बाकी उनके अलावा सायका इशाक ने 3, शभनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर और एस सजना ने 1-1 विकेट हासिल करी।
Crucial early breakthrough alert 🚨
Saika Ishaque’s timber strike sends back Kiran Navgire and @mipaltan have an early wicket 😎
Live 💻📱https://t.co/qcJK240qsL#TATAWPL | #UPWvMI pic.twitter.com/1A2Txlm1A9
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: नेट साइवर-ब्रंट
MIW 160/6 (20)
UPW 118/9 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 8 मार्च (शुक्रवार)
मैच नंबर- 15, दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स
जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
यह भी पढ़े: