WPL GGW VS DCW: शैफाली की धमाकेदार पारी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 127 रनो के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से प्राप्त किया और साथ ही में गुजरात जाइंट्स की टीम का WPL 2024 का सफर ख़त्म हुआ।
WPL GGW VS DCW: भारत में खेली जा रही वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का 13 मार्च को अंतिम लीग मैच खेला गया। जो कि गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिलाओ के बीच में खेला गया। जिसमे गुजरात जाइंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 126 रन ही बना पाई 9 विकेट के नुकसान पर। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा ने 71 रनो की धमाकेदार पारी खेली।
शुरुआत में ही लड़खड़ाई गुजरात की टीम
WPL GGW VS DCW: टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बिलकुल भी ठीक ना रही। जिसके कारण गुजरात की टीम पहले 10.2 ओवर में केवल 48 रन ही बना पाई और उसमे उन्होंने 5 विकेट भी खो दिए। उसके बाद भारती फूलमाली ने पारी को संभाला और गुजरात की ओर से सर्वाधिक 42 रनो की पारी खेल कर आउट हो गई। अंत में कैथरीन ब्राइस 28 रन बना कर नाबाद रही और गुजरात जाइंट्स की टीम 20 ओवर के खेल में 126 रन बनाने में सफल रही 9 विकेट के नुकसान पर। इनके अलावा फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने 21 और एशले गार्डनर ने 12 रन की पारी खेली।
कमाल का प्रदर्शन किया दिल्ली की गेंदबाजों ने
WPL GGW VS DCW: दिल्ली की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही गुजरात जाइंट्स की विकेट लेकर गुजरात की बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया। दिल्ली की गेंदबाजों ने गुजरात की टीम की कुल 9 विकेट ली। जिसमे से मारिजैन कप्प, शिखा पांडे और मिन्नू मानी 2-2 विकेट लेने में सफल रही। बाकी उनकी साथी गेंदबाज जेस जोनासन 1 विकेट लेने में सफल रही और गुजरात की 2 बल्लेबाज शबनम शकील और मेघना सिंह रन आउट हुई।
WPL GGW VS DCW: शैफाली ने खेली धमाकेदार पारी
127 रनो के लक्ष्य का पीछा करे उतरी दिल्ली की टीम ने लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली की पारी की शुरुआत कप्तान मेग लानिंग और शैफाली वर्मा ने करी। दिल्ली की टीम को पहला और दूसरा झटका 31 रन पर लगा। जिसमे लैनिंग 18 और ऐलिस कैप्सी ने 0 रन बनाए। उसके बाद शैफाली ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 71 रन बनाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया । जिसमे उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। 125 रन के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा। अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 रनो की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 13.1 ओवर में जीत दर्ज कराई।
दिल्ली की टीम पहुंची फाइनल में
WPL GGW VS DCW: दिल्ली की टीम ने WPL में कुल 8 लीग मैच खेले है। जिसमे से उन्होंने 6 मैच में जीत हासिल करके 12 अंक प्राप्त किए है। अगर वही हम गुजरात जाइंट्स की टीम की बात करे तो गुजरात की टीम ने 8 में से 2 ही मैचों में जीत हासिल करी। जिसके चलते गुजरात की टीम 4 अंक प्राप्त करके अंक तालिका में सबसे निचे पांचवे स्थान पर है। WPL का नियम है कि जो भी टीम लीग मैच खत्म होने पर शीर्ष पर होगी। वह टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी। इसलिए दिल्ली की टीम के सबसे अधिक 12 अंक होने के कारण वह सीधा फाइनल में प्रवेश कर गई है।
And that’s a wrap to the league stage!#TATAWPL 2024 Playoffs, here we come 😎 pic.twitter.com/pN77iO72uF
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024
पिछले साल भी पहुंची थी फाइनल में
WPL GGW VS DCW: आपको बताना चाहेंगे कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले साल WPL 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी। जो कि वूमेन प्रीमियर लीग का पहला एडिशन था। जहां पर दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए थे 9 विकेट पर। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया था और फाइनल मैच को जीत कर WPL 2023 का ख़िताब अपने नाम किया था।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: शैफाली वर्मा
GGT 126/9 (20)
DCW 129/3 (13.1)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 15 मार्च (शुक्रवार)
एलिमिनेटर मैच- मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
जगह- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
(जीतने वाली टीम 17 मार्च को फाइनल में खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ)