SL VS BAN 3rd ODI: नहीं काम आया जनिथ लियानगे का शतक, फाइनल वनडे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया 4 विकेट से 

SL VS BAN 3rd ODI: बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका की टीम को श्रंखला के अंतिम मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

 

SL VS BAN 3rd ODI: श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के दौरे पर आई हुई है। जहां दोनों टीमों के बीच में 3 मैच की वनडे सीरीज खेली गई। जिसमे पहला वनडे बांग्लादेश और दूसरा वनडे मैच श्रीलंका की टीम जीती। 18 मार्च को सीरीज का अंतिम और फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां श्रीलंका की ओर से जनिथ लियानगे ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 235 रन तक पहुंचाया। जिसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य को 40.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। सीरीज के अंतिम मैच को जीत कर बांग्लादेश की टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम करी।

जनिथ लियानगे ने लगाया पहला शतक 

SL VS BAN 3rd ODI: श्रीलंका की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लगभग सभी बल्लेबाज फेल होते हुए नज़र आए। श्रीलंका की टीम ने 117 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दी। जिसमे कप्तान कुसल मेंडिस ने 29 और चरिथ असलंका ने 37 रन बनाए। उनके बाद 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जनिथ लियानगे 50 ओवर की अंतिम गेंद तक नाबाद रहे। जिसमे उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 101 रन बनाए। जनिथ के 101 रनो की बदौलत श्रीलंका की टीम 50 ओवर के खेल में 235 रन बनाने में सफल रही 10 विकेट के नुकसान पर।

 

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने श्रीलंका की टीम को किया आल-आउट

SL VS BAN 3rd ODI: श्रीलंका की बल्लेबाजी बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे फीकी रही। जिसके कारण श्रीलंका की टीम 235 रन बना कर आल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में सफल रहे। उनके बाद मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान और मेहिदी हसन मिराज 2-2 विकेट लेने में सफल रहे और वही सौम्य सरकार और रिशाद होसैन को 1-1 विकेट मिली। बाकी श्रीलंका के लहिरु कुमारा रन आउट हुए।

 

SL VS BAN 3rd ODI: 236 रनो का मिला लक्ष्य

बांग्लादेश की टीम को सीरीज का अंतिम और फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 236 रनो का लक्ष्य मिला। जिसको पाने के लिए बांलादेश की ओर से पारी की शुरुआत अनामुल हक़ और तंजीद हसन ने करी। दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 50 रन जोड़े फिर अनामुल 12 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। अनामुल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान नजमुल होसैन शान्तो भी 1 रन बना कर चलते बने जिस समय टीम का स्कोर 56 रन था। उसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 36.1 ओवर तक 178 रन बना कर 6 विकेट गंवा दिए।

 

रिशाद होसैन ने खेली तूफानी पारी 

SL VS BAN 3rd ODI: बांग्लादेश की टीम को छठा झटका 36वें ओवर में तंजीद के रूप में लगा। तंजीद ने 84 रनो की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रिशाद होसैन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। रिशाद ने तूफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 48 रन ठोक दिए और 236 रनो के लक्ष्य को 40.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिसमे उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। रिशाद ने 48 रनो की और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशफिकर रहीम ने 37 रनो की नाबाद पारी खेली।

 

लहिरु कुमारा ने झटके 4 विकेट

SL VS BAN 3rd ODI: श्रीलंका की टीम से लहिरु कुमारा सबसे सफल गेंदबाज रहे। लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार ना करा सके। लहिरु ने 8 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 48 रन देते हुए 4 विकेट हासिल करी। उनके बाद वनिंदू हसरंगा 2 विकेट लेने में सफल रही। बाकी इन 2 गेंदबाजों के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल ना रहा।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: रिशाद होसैन

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज: नजमुल होसैन शान्तो

 

SL VS BAN 3rd ODI: स्कोर

SL 235 (50)

BAN 237/6 (40.2)

 

अभी बाकी है 2 टेस्ट मैचों की श्रंखला

पहला टेस्ट मैच- 22 मार्च – 26 मार्च,  जगह- सिल्हट क्रिकेट स्टेडियम, सिल्हट

दूसरा टेस्ट मैच- 30 मार्च – 3 अप्रैल, जगह- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव

 

यह भी पढ़े:

AFG VS IRE 2nd T20i: कप्तान राशिद खान का कहर, आयरलैंड की टीम को 10 रनो से हराया मैच, सीरीज में करी 1-1 से बराबरी

 

Leave a Comment