RR VS LSG: कप्तान संजू सेमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 20 रनो से जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई।
RR VS LSG: 24 मार्च रविवार के दिन IPL 2024 का चौथा मुकाबला खेला गया। जो कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया। जहां कप्तान संजू सेमसन की नाबाद 82 रनो की पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहली पारी में 193 रन बनाए। जिसके बाद दूसरी पारी में 194 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 173 रन ही बना पाई और अपने पहले मैच को 20 रनो के अंतर से हार गई। लखनऊ की और से निकलस पूरन ने प्रयास तो किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत दर्ज ना करा सके।
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
RR VS LSG: जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पारी की शुरुआत यशस्वी जैस्वाल और जोस बटलर ने करी। राजस्थान की टीम को पहला झटका नवीन उल-हक़ ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर बटलर को आउट करके दिया। बटलर 11 रन बना कर पवेलियन वापिस लौट गए। उसके बाद राजस्थान की टीम को दूसरा झटका 49 रन के स्कोर पर लगा यशस्वी के रूप में। यशस्वी ने 24 रनो की पारी खेली।
संजू सेमसन और रियान प्राग ने करी साझेदारी
RR VS LSG: 5 ओवर में 49 रन के स्कोर पर 2 विकेट हो जाने के बाद संजू सेमसन और रियान पराग ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने 59 गेंदों में 93 रनो की साझेदारी करके टीम का स्कोर 14.5 ओवर में 142 रन पहचाया और फिर रियान 43 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिमरॉन हेटमायर 5 रन बना कर चलते बने। अंत में संजू सेमसन और ध्रुव जुरेल ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 193 रन तक पहचाया 4 विकेट पर। संजू सेमसन 82 और ध्रुव जुरेल 20 रन बना कर नाबाद रहे।
लखनऊ को 194 रनो का मिला लक्ष्य
RR VS LSG: 194 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। लखनऊ की टीम ने अपने 3 विकेट 3.1 ओवर में केवल 11 रन के स्कोर पर ही गवा दिए। जिसमे क़्विंटन डी कॉक 4, देवदत्त पाडिकल 0 और आयुष बडोनी 1 रन बना कर आउट हुए। उनके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिल कर पारी को सँभालने की कोशिश करी। लेकिन 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा 26 रन बना कर आउट हो गए। 60 रन के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा।
RR VS LSG: कप्तान राहुल और पूरन ने करा जीतने का प्रयास
60 रन पर 4 विकेट हो जाने के बाद कप्तान राहुल और निकलस पूरन ने 5वीं विकेट के लिए 85 रन जोड़े। फिर 17वें ओवर में केएल राहुल 58 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। राहुल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस भी 3 रन बना कर चलते बने। उसके बाद टीम को अंतिम 2 ओवर में 38 रन बनाने थे जीत के लिए। जिसमे 17 रन बना कर लखनऊ की टीम 173 रन तक ही पहुंच पाई 6 विकेट के नुकसान पर और मैच को 20 रनो से हार गई। अंत में निकलस पूरन 64 और क्रुणाल पंड्या 3 रन बना कर नाबाद रहे।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: संजू सेमसन
RR 193/4 (20)
LSG 173/6 (20)
सैमसन 2019 के बाद से आईपीएल सीज़न के अपने पहले मैच में
74(32) vs CSK 2020
119(63) vs PK 2021
55(27) vs SRH 2022
55(32) vs SRH 2023
82*(52) vs LSG 2024
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 24 मार्च (रविवार)
मैच नंबर- 5, गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस
जगह- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
यह भी पढ़े: