PSL 2024 MS VS LQ: दोनों उसामा ने उड़ाई धज्जिया लाहौर कलंदर्स की, एक उसामा बल्लेबाजी में तो दूसरे उसामा चमके गेंदबाजी में

PSL 2024 MS VS LQ: मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने एक तरफ़ा मैच जीतते हुए PSL 2024 लीग की पांचवी जीत हासिल करी।

 

PSL 2024 MS VS LQ: 27 फरवरी मंगलवार के दिन PSL लीग का 14वां मैच खेला गया जो कि मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच में खेला गया। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया जहां मुल्तान सुल्तांस की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए 20 ओवर में। मुल्तान सुल्तांस की ओर से बल्लेबाजी में उसामा खान ने 96 रनो की शानदार पारी खेली ओर अपनी टीम को 96 रनो का सर्वाधिक योगदान दिया। जीत के लिए लाहौर कलंदर्स की टीम को 215 रनो का लक्ष्य मिला पर वह केवल 154 रन ही बना सकी और मैच को 60 रनो के विशाल अंतर से हार गई। आपको बताना चाहगे की लाहौर कलंदर्स अब तक PSL 2024 लीग में 6 मैच खेल चुकी है और 6 के 6 मैचों में लाहौर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

PSL 2024 MS VS LQ: टॉस का सिक्का मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और रिज़ा हेंड्रिक्स के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। ओपनिंग करने उतरे कप्तान रिज़वान हालांकि कुछ कर न सके और पहले ही ओवर में 0 के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी के गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। उसके बाद हेंड्रिक्स ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उसामा खान के साथ पारी को संभाला और 70 रनो की साझेदारी करी दूसरे विकेट के लिए। फिर उसके बाद हेंड्रिक्स 40 रन की पारी खेल कर आउट हो गए।

 

PSL 2024 MS VS LQ: शतक से चूके उसामा खान

हेंड्रिक्स के आउट हो जाने के बाद तय्यब ताहिर क्रीज पर उतरे उसामा खान का साथ देने लेकिन वो भी 21 रन बना कर वापिस चलते बने। 151 रनो के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा ताहिर के रूप में। उसके बाद 19.4 ओवर में उसामा खान ने अपनी विकेट गंवा दी। उसामा खान केवल 4 रन से अपने शतक से चूक गए। उसामा ने 55 गेंदों में 96 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। अंत में इफ्तिखार अहमद 40 और खुशदिल शाह 3 रन बना कर नाबाद रहे और टीम ने 20 ओवर में 214 रनो का स्कोर बनाया 4 विकेट के नुकसान पर।

 

154 रन पर सिमटी लाहौर कलंदर्स

PSL 2024 MS VS LQ: 215 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही। लेकिन कुछ समय बाद वह जीत के नजदीक भी नहीं पहुंच सकी। लाहौर की टीम ने पहले 5 ओवर में 50 रन बना लिए थे बिना किसी विकेट के नुकसान पर। उसके बाद अगले आठ ओवर में टीम ने 72 रन बना कर 5 विकेट खो दिए। जहां टीम का स्कोर 5 ओवर में 50 रन था बिना किसी विकेट के नुकसान पर वही 13 ओवर में 122 रनो पर टीम ने 5 विकेट गवा दिए। उसके बाद फिर टीम पूरे ओवर भी खेल ना सकी और 17 ओवर में 154 रन बना कर आल आउट हो गई। लाहौर की ओर से साहिबज़ादा फरहान ने 31 रनो की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली उनके बाद रासी वान डेर डुसेन ने 30 और फखर ज़मान ने 23 रन की पारी खेली बाकी सभी बल्लेबाज बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे।

 

अकेले ही आधी से ज्यादा टीम को वापिस भेजा उसामा मीर ने

PSL 2024 MS VS LQ: 28 वर्षीय मुल्तान सुल्तांस के दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज उसामा मीर अकेले ही लाहौर कलंदर्स की टीम पर भारी पढ़ गए। उसामा ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 40 रन दिए और एक एक करते हुए लाहौर कलंदर्स के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन वापिस भेजा। उसामा ने अपने पहले ओवर में 16 रन देने के बाद दूसरे ओवर में अपनी पहली विकेट ले कर वापसी करी और फिर उसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 3 विकेट और चौथे ओवर में 2 विकेट लेकर लाहौर कलंदर्स की टीम की धज्जिया उड़ा दी।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: उसामा खान

 

PSL 2024 MS VS LQ: स्कोर

MS 214/4 (20)

LHQ 154 (17)

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 28 फरवरी (बुधवार)

मैच नंबर- 15, कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड

जगह- नेशनल स्टेडियम, कराची

 

यह भी पढ़े:

WIPL 2024 RCBW VS GGW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने आसानी से करी जीत हासिल, गुजरात जाइंट्स की महिलाओ को हराया 8 विकेट से 

1 thought on “PSL 2024 MS VS LQ: दोनों उसामा ने उड़ाई धज्जिया लाहौर कलंदर्स की, एक उसामा बल्लेबाजी में तो दूसरे उसामा चमके गेंदबाजी में”

Leave a Comment