KKR VS SRH: आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी, 4 रनो से जीती कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला

KKR VS SRH: हेनरिक क्लासेन ने धुआंधार पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 63 रन बनाए लेकिन अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत की दहलीज पार ना करा सके।

 

KKR VS SRH: 24 मार्च शनिवार के दिन IPL 2024 का तीसरा मुकाबला खेला गया कोलकाता के ईडन गार्डन में। जहां कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर के खेल में 208 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पर। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 204 रन तक ही पहुंच पाई और मुकाबले को 4 रनो के अंतर से हार गई।

KKR VS SRH: कोलकाता की आई पहले बल्लेबाजी 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कम्मिंस ने टॉस जीत कर कोलकाता की टीम को पहले बल्लेबाजी करना का मौका दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत कुछ खास ना रही। कोलकाता की टीम ने पहले 10 ओवर में 77 रन बनाए और 4  विकेट गंवा दी। इन 4 विकेट में फिल्प सॉल्ट ने 54, सुनील नारायण 2, वेंकटेश अय्यर 7 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 0 रन बनाए। उसके बाद कोलकाता की टीम ने 119 रन के स्कोर पर पहुंचते पहुंचते 6 विकेट गंवा दी। पाचंवी विकेट के रूप में नितीश राणा 9 और छठी विकेट रमनदीप सिंह 35 रन बना कर आउट हुए।

 

आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी 

KKR VS SRH: 13.5 ओवर में 119 रन पर 6 विकेट हो जाने के बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 33 गेंदों में  81 रन की साझेदारी करी। फिर उसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह 23 रनो की पारी खेल कर आउट हो गए। जिसके बाद कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पर। 208 रन बनाने में आंद्रे रसेल ने अहम योगदान दिया। रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 64 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े।

 

209 रनो का मिला लक्ष्य 

KKR VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मैच जीतने के लिए 209 रनो का विशाल लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले 10 ओवर में 99 रन बनाए 2 विकेट के नुकसान पर। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स की बल्लेबाजी थोड़ी डगमगा सी गई। जिसके कारण 16 ओवर के खत्म होने तक सनराइजर्स की टीम 133 रन तक ही पहुंच पाई 4 विकेट के नुकसान पर।

 

KKR VS SRH: अंतिम 4 ओवर में बनाने थे 76 रन

सनराइजर्स की टीम को जीतने के लिए अंतिम 4 ओवर में 76 रन बनाने थे। जिसके लिए सनराइजर्स की ओर से क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद मौजूद थे। सनराइजर्स ने 17वें ओवर में समद की विकेट खो कर 16 रन बटोरे। उसके बाद 18वें ओवर में 21 और 19वें में 26 रन बटोरे। अंतिम ओवर में सनराइजर्स की टीम को जीत के लिए 13 रनो की आवश्यकता थी। जिसके लिए कोलकाता की ओर से हर्षित राणा गेंदबाजी करने आए। हर्षित ने अंतिम ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए 2 विकेट लेकर और अपनी टीम को 4 रनो से मैच जितवा दिया। सनराइजर्स की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रनो की शानदार पारी खेली।

 

हर्षित राणा ने झटकी सबसे अधिक 3 विकेट 

KKR VS SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मैच में जीत दर्ज करवाने में हर्षित राणा ने महत्तवपूर्ण योगदान दिया। हर्षित ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 33 रन देते हुए 3 विकेट झटके। उनके बाद आंद्रे रसेल 2 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी वरुण चक्रवर्थी और सुनील नारायण 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: आंद्रे रसेल 

 

KKR VS SRH: स्कोर 

KKR 208/7 (20)

SRH 204/7 (20)

 

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 24 मार्च (रविवार)

मैच नंबर- 4, राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

जगह- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

 

तारीख- 24 मार्च (रविवार)

मैच नंबर- 5, गुजरात टाईटंस बनाम मुंबई इंडियंस

जगह- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

यह भी पढ़े:

PBKS VS DC: अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया दिल्ली कैपिटल्स की टीम को, जीत के हीरो रहे सैम करन और लिअम लिविंग्स्टन

 

1 thought on “KKR VS SRH: आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी, 4 रनो से जीती कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला”

Leave a Comment