BAN VS SL 3rd T20i: तीसरे और फाइनल T20 मैच में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 28 रनो से हराकर 2-1 से T20 सीरीज अपने नाम करी।
BAN VS SL 3rd T20i: श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के दौरे पर आई हुई है। जहां दोनों के बीच में 3 मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली गई। जिसमे पहला मैच श्रीलंका और दूसरा मैच बांग्लादेश की टीम जीती। 8 मार्च के दिन दोनों टीमों के बीच में सीरीज का अंतिम और फाइनल मैच खेला गया। जिसमे श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर में 175 रनो का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन बना कर आल आउट हो गई और फाइनल मैच में 28 रनो से हार गई। जिससे श्रीलंका की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
श्रीलंका की आई पहले बल्लेबाजी
BAN VS SL 3rd T20i: सीलहेत के सीलहेत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे t20 मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 174 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पर। श्रीलंका की टीम की ओर से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 86 रनो की पारी खेली 55 गेंदों में। उनके बाद दासुन शनाका ने 19, वनिंदू हसरंगा 15, कमिंडू मेंडिस 12 और एंजेलो मेथ्युस ने 10 रनो की पारी खेली। बाकी बचे धनंजय डि सिल्वा ने 8 और असलंका ने 3 रन बनाए और समराविक्रमा 7 रन बना कर नाबाद रहे।
कैसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
BAN VS SL 3rd T20i: अगर हम बांग्लादेश की गेंदबाजी की और देखे तो बांग्लादेश की टीम के लिए मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। मुस्ताफ़िज़ुर ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 47 रन दिए और 1 विकेट हासिल करी। बाकी तस्कीन अहमद और रिषद होसैन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
146 रनो पर सिमटी बांग्लादेश की टीम
BAN VS SL 3rd T20i: 175 रनो का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरू में ही बिखर गई। बांग्लादेश की टीम ने अपने 6 विकेट केवल 32 रन के स्कोर पर खो दिए 8.1 ओवर में। बांग्लादेश की ओर से केवल 8 और 9 नंबर के बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे। जिसमे 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिषद होसैन ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तस्कीन अहमद ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए। इनके अलावा महेदी हसन ने 19 रन बनाए बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अंत में बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 146 रन बना कर आल आउट हो गई।
BAN VS SL 3rd T20i: नुवान तुषारा ने खोला पंजा
वैसे तो श्रीलंका की सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। लेकिन उनमे से नुवान तुषारा ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अकेले बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन वापिस भेजा। तुषारा ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने केवल 20 रन दिए और 5 विकेट ली अपनी टीम के लिए। उनके अलावा कप्तान वनिंदू हसरंगा 2, धनंजय डि सिल्वा, महीश तीक्षणा और दासुन शनाका 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: नुवान तुषारा
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज: कुसल मेंडिस
Kusal Mendis won the Player of the Series Award at the Bangladesh T20i series for his brilliant 181 runs.
Congratulations 🇱🇰 @KusalMendis13 #LKA #SriLanka #BANvSL pic.twitter.com/xxi9WAgd16— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) March 9, 2024
SL 174/7 (20)
BAN 146 (19.4)
अभी बाकी है वनडे और टेस्ट सीरीज
दोनों टीमों के बीच में अब 13 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी जिसमे 3 मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मैच 13, दूसरा 15 और तीसरा 18 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच में 2 मैचों की टेस्ट श्रंखला खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 22 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा और दूसरा मैच 30 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: