Daily Sports Khabar खेल समाचार

BAN VS SL 1st Test: कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कमिंडू मेंडिस ने जमकर बरसाए रन, 328 रनो के विशाल अंतर से हराया बांग्लादेश को पहला टेस्ट 

BAN VS SL 1st Test

BAN VS SL 1st Test: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट का नतीजा आ गया है। जिसमे श्रीलंका की टीम ने 328 रनो से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

 

BAN VS SL 1st Test: आपको बताना चाहेंगे कि श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के दौरे पर आई हुई है। जहां दोनों टीमों के बीच में 2 टेस्ट मैच की श्रंखला खेली जानी है। दोनों टीम के बीच में 22 मार्च को पहला टेस्ट की शुरुआत हुई। जिसका नतीजा मैच के चौथे दिन 25 मार्च को आ गया। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा और कमिंडू मेंडिस ने दोनों पारियों में शतक लगाया। जिसके कारण बांग्लादेश की टीम को 511 रनो का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 182 रन पर आल आउट हो गई और पहले टेस्ट मैच को 328 रनो के विशाल अंतर से हार गई।

 

कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कमिंडू मेंडिस ने लगाए शतक 

BAN VS SL 1st Test: सीलहेत के सीलहेत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 57 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। उनके बाद धनंजय डी सिल्वा और कमिंडू मेंडिस ने 202 रनो की साझेदारी करी और फिर कमिंडू मेंडिस 102 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उनके कुछ ही देर बाद धनंजय डी सिल्वा भी 102 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। 264 रन पर 7 विकेट हो जाने के बाद श्रीलंका की टीम 68 ओवर में 280 रन तक ही पहुंच पाई और आल आउट हो गई।

 

पहली पारी में बांग्लादेश सिमटी 188 रनो पर 

BAN VS SL 1st Test: अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ज्यादा कुछ खास ना कर सकी। बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम सबसे अधिक 47 रन बनाने में सफल रहे। उनके अलावा लिटन दास 25, खालिद अहमद 22, शहादत होसैन दीपू 18 और शोरीफुल इस्लाम ने 15 रन बनाए। बांग्लादेश की पूरी बल्लेबाज फ्लॉप रही। जिसके कारण अंत में बांग्लादेश की टीम 51.3 ओवर में 188 रन बना कर आल आउट हो गई और पहली पारी में 92 से पीछे हो गई।

 

BAN VS SL 1st Test: कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कमिंडू मेंडिस ने फिर से लगाए शतक 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 126 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद एक फिर से धनंजय डी सिल्वा और कमिंडू मेंडिस ने पारी को संभाला और 7वीं विकेट के लिए 173 रन के साझेदारी करके टीम का स्कोर 299 रन तक पहुंचाया। उसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा 108 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उनके बाद श्रीलंका की टीम की अंतिम विकेट कमिंडू मेंडिस के रूप में गिरी। जिन्होंने फिर से शतकीय पारी खेलते हुए 164 रन बनाए। पहली पारी में 92 रनो से आगे चल रही श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 418 रन बना कर बांग्लादेश की टीम को 511 रनो का लक्ष्य दिया।

 

328 रनो से हारी बांग्लादेश की टीम

BAN VS SL 1st Test: दूसरी पारी में 511 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और आल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में केवल मोमिनुल हक़ रन बनाने में सफल रहे। 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोमिनुल 87 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा मेहदी हसन मिराज 33, ज़ाकिर हसन 19 और शोरीफुल इस्लाम ने 12 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज बिना खता खोले ही आउट हो गए। अंत में बांग्लादेश की टीम 49.2 ओवर में 182 रन कर आल आउट हो गई और पहले टेस्ट को 328 रनो से हार गई।

 

कासुन रजिथा ने खोला पंजा

BAN VS SL 1st Test: पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में सबसे गेंदबाज कासुन रजिथा रहे। रजिथा ने पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 56 रन दिए और 3 विकेट हासिल करी। वही रजिथा ने दूसरी पारी में 14 ओवर की गेंदबाजी करी। जिसमे उन्होंने 56 रन देते हुए 5 विकेट हासिल करी। रजिथा ने दोनों पारी में मिलकर सबसे अधिक 8 विकेट हासिल करी।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: धनंजय डी सिल्वा

 

BAN VS SL 1st Test: स्कोर

SL 280 & 418

BAN 188 & 182

 

दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 30 मार्च, शनिवार – 3 अप्रैल, बुधवार

दूसरा टेस्ट मैच- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

जगह- जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव

 

यह भी पढ़े: 

GT VS MI: नहीं जीता पाए हार्दिक पंड्या अपनी टीम मुंबई इंडियंस को, रोमांचक मुकाबले में 6 रनो से करना पड़ा हार का सामना

Exit mobile version