AFG VS IRE 3rd T20i: इब्राहिम जादरान और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई बने फाइनल मुकाबले के हीरो, अफ़ग़ानिस्तान ने T20i सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा 

AFG VS IRE 3rd T20i: सीरीज के अंतिम मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 57 रनो के विशाल अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

 

AFG VS IRE 3rd T20i: अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच में UAE में तीन मैचों की T20i सीरीज खेली जा रही है। जिसमे पहला मैच आयरलैंड की टीम और दूसरा अफ़ग़ानिस्तान की टीम जीती। सीरीज का अंतिम और फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला गया शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में। जहां अफ़ग़ानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 72 रनो की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 155 रन तक पहुंचाया। जिसके जवाब में दूसरी पारी में आयरलैंड की टीम 98 रनो पर ही आल आउट हो गई और सीरीज के अंतिम मुकाबले को 57 रनो से हार गई।

 

अफ़ग़ानिस्तान ने किया बल्लेबाजी का फैसला 

AFG VS IRE 3rd T20i: कप्तान राशिद खान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 7.4 ओवर में 48 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए। जिसके बाद टीम को चौथा झटका 14.1 ओवर में 102 रन के स्कोर पर लगा मोहम्मद इशाक के रूप में जिन्होंने 27 रन बनाए। अंत में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवर के खेल में 155 रन बनाने में सफल रही। जिसमे इब्राहिम जादरान ने 72 रनो की नाबाद पारी खेल कर सर्वर्शेष्ठ योगदान दिया। बाकी इशाक और जादरान के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू ना पाया।

 

AFG VS IRE 3rd T20i: 98 रनो पर किया ढेर

156 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की बेहद ही ख़राब शुरुआत रही। आयरलैंड की टीम ने अपनी पहली 3 विकेट केवल 15 रन के स्कोर पर ही गवा दी। 3 विकेट गवाने के बाद भी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुकने के लिए तैयार नहीं था। आयरलैंड की टीम केवल दो साझेदारी बनाने में सफल रही। पहली टेक्टर और कैम्फर के बीच में हुई 24 रनो की और दूसरी डेलनि और कैम्फर के बीच में हुई 36 रनो की। जिसमे हैरी टेक्टर 16, कर्टिस कैम्फर 28 और गैरेथ डेलनि 21 रन बना कर आउट हुए। अंत में आयरलैंड की टीम 17.2 ओवर में 98 रनो के स्कोर पर आल आउट हो गई।

 

कमाल की गेंदबाजी करी ओमरज़ाई ने 

AFG VS IRE 3rd T20i: अफ़ग़ानिस्तान के दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई गेंदबाजी में पूरी तरह से छाए रहे। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से अज़्मतुल्लाह ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने केवल 9 ही रन दिए और 4 विकेट हासिल करे। उनके बाद नवीन उल-हक़ ने भी 2.2 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 10 रन दे कर 3 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, कप्तान राशिद खान और नंजयालिए खरोटे 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी मोहम्मद नबी ने भी 1 ओवर की गेंदबाजी करी पर कोई विकेट ना ले पाए।

प्लेयर ऑफ़ द मैच: इब्राहिम जादरान

 

AFG VS IRE 3rd T20i: स्कोर 

AFG 155/7 (20)

IRE 98 (17.2)

 

क्या हाल रहा T20i सीरीज का 

पहला मैच: आयरलैंड की टीम जीती 38 रनो से

दूसरा मैच: अफ़ग़ानिस्तान की टीम जीती 10 रनो से

तीसरा मैच: अफ़ग़ानिस्तान की टीम जीती 57 रनो से

 

यह भी पढ़े:

AFG VS IRE 2nd T20i: कप्तान राशिद खान का कहर, आयरलैंड की टीम को 10 रनो से हराया मैच, सीरीज में करी 1-1 से बराबरी

 

Leave a Comment