AFG VS IRE 2nd T20i: अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को दूसरे t20 अंतराष्ट्रीय मैच में 10 रनो से हरा दिया है। सीरीज का अंतिम मैच 18 मार्च को खेला जाएगा।
AFG VS IRE 2nd T20i: 17 मार्च रविवार के दिन अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच में 3 मैचों की T20 श्रंखला का दूसरा मैच खेला गया। जो कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी के 59 रन और अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से 20 ओवर के खेल में 152 रन बनाए 9 विकेट के नुकसान पर। जिसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 142 रन बनाए और मैच को 10 रनो के अंतर से हार गई। आपको बताना चाहेंगे की श्रंखला का पहला मैच आयरलैंड की टीम जीती थी अब दोनों टीम के बीच में 18 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
AFG VS IRE 2nd T20i: अफ़ग़ानिस्तान ने किया बल्लेबाजी का फैसला
टॉस जीत कर राशिद खान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम को 14 रन के स्कोर पर ही 4 झटके लग गए। उसके बाद ओपनर बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अतल ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद नबी के साथ पारी को संभाला और 93 रन तक टीम का स्कोर ले कर गए। फिर उसके बाद रन आउट हो गए 35 रनो की पारी खेल कर। उनके कुछ देर बाद नबी भी 59 रन बना कर आउट हो गए। अंत में कप्तान राशिद ने 25 रनो की पारी खेल और 20वें में आउट हो गए। जिसके बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवर में 152 रन बनाने में सफल रही 9 विकेट के नुकसान पर।
142 रन बना पाई आयरलैंड की टीम
AFG VS IRE 2nd T20i: 153 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन बाद में फिसल गई। आयरलैंड की टीम ने अपनी पहली विकेट 5.2 ओवर में 49 रन के स्कोर पर खोई। लेकिन उसके बाद देखते ही देखते आयरलैंड की टीम ने 15.3 ओवर में 95 रनो पर 7 विकेट गंवा दी। हालांकि उसके बाद 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गैरेथ डेलनि ने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करी। लेकिन लक्ष्य से 10 रन से दूर रह गए। आयरलैंड की टीम ने 8 के नुकसान पर 20 ओवर में 142 रन बनाए। जिसमे एंड्रयू बालबिर्नी ने 45 और गैरेथ डेलनि ने 39 रनो का अहम योगदान दिया।
राशिद खान ने झटके 4 विकेट
AFG VS IRE 2nd T20i: अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले तो अपने बल्ले से 25 रनो का योगदान दिया। उसके बाद जब गेंदबाजी आई तो राशिद ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने केवल 14 रन दिए और 4 विकेट हासिल करी। राशिद के बाद नंजयालिए खरोटे 2 विकेट लेने में सफल रहे। उनके बाद फ़ज़लहक फ़ारूक़ी और मोहम्मद नबी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी नवीन उल-हक़ और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने भी गेंदबाजी करी पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिली।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: राशिद खान
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌
Things went down to the wire but AfghanAtalan held their nerves to defend the total and win the game by 10 runs. 🤩👏#AfghanAtalan | #AFGvIRE2024 pic.twitter.com/0osWXDarQX
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 17, 2024
AFG 152/9 (20)
IRE 142/8 (20)
तीसरा T20i मैच कब और कहां खेला जाएगा
तारीख- 18 मार्च (सोमवार)
अफ़ग़ानिस्तान बनाम आयरलैंड
जगह- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
यह भी पढ़े:
2 thoughts on “AFG VS IRE 2nd T20i: कप्तान राशिद खान का कहर, आयरलैंड की टीम को 10 रनो से हराया मैच, सीरीज में करी 1-1 से बराबरी”