PSL 2024 KK VS QG: पाकिस्तान में खेली जा रही PSL लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने कराची किंग्स को हरा कर अपनी चौथी जीत हासिल करी।
PSL 2024 KK VS QG: आपको बताना चाहेंगे की पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 खेली जा रही है जहां 29 फरवरी वीरवार के दिन कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच लीग का 16वां मैच खेला गया। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां कराची की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। 166 रनो का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने लक्ष्य को पारी की अंतिम गेंद पर हासिल किया और PSL लीग में अपनी चौथी जीत हासिल करी। यह मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का पांचवा मैच था। 5 में 4 मैच जीतने के बाद टीम के 8 अंक हो गए है और टीम ने पॉइटंस टेबल में दूसरे नंबर पर जगह बना ली है।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले चुनी गेंदबाजी
PSL 2024 KK VS QG: क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान राइली रूसो ने टॉस जीत कर कराची किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके कारण कराची किंग्स के टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कराची की टीम ने पहले 6 ओवर में 61 रन बनाए केवल 1 विकेट खो कर। लेकिन उसके बाद 15 ओवर तक कराची ने 120 रन तक 5 विकेट खो दिए। अंतिम 5 ओवर में भी कराची की टीम ज्यादा कुछ ख़ास न कर सकी, वह अंतिम 5 ओवर में 45 रन ही जोड़ पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 165 रन तक पहुंच पाई। कराची किंग्स की ओर से जेम्स विन्स ने सर्वाधिक 37 रनो की पारी खेली। उनके बाद मोहम्मद नवाज़ 28 और अनवर अली ने 25 रन बनाए बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
PSL 2024 KK VS QG: 166 रनो का मिला लक्ष्य
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को 166 रनो का लक्ष्य मिला। जिसको हासिल करने के लिए पारी की शुरुआत जेसन रॉय और सऊद शकील ने करी। दोनों बल्लेबाजों ने मिल कर पहली विकेट ले लिए 57 रन जोड़े। फिर उसके बाद शकील 24 रन बना कर आउट हो गए। पहली विकेट गिर जाने के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम लड़खड़ा सी गई और देखते ही देखते टीम ने 89 रन पर 5 विकेट खो दिए 12.1 ओवर में। शकील के बाद ख्वाजा नफे 2, सरफ़राज़ अहमद 3 और कप्तान राइली रूसो ने 6 रनो की पारी खेली और वही जेसन रॉय ने 52 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली।
शेरफेन रदरफोर्ड बने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हीरो
PSL 2024 KK VS QG: 89 रनो पर 5 विकेट हो जाने के बाद क्रीज पर शेरफेन रदरफोर्ड और अकील हुस्सैन मौजूद थे। यहां से टीम को जीतने के लिए 47 गेंदों में 77 रनो की आवश्यकता थी। दोनों ने मिल कर पहले तो टीम को संभाला और 18 ओवर तक टीम का स्कोर 141 रन तक पहुंचाया। उसके बाद टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 25 रनो की आवश्यतका थी जिसके लिए उन्होंने 19वें ओवर में 10 रन बटोरे फिर अंतिम ओवर में 15 रन बनाने थे। अंतिम ओवर की पहले दो गेंदों में दो छक्के जड़ कर रदरफोर्ड ने मैच पूरी तरह से अपनी ओर खींच लिया। उसके बाद अगली दोनों गेंदों पर कोई रन नहीं आया। फिर अंतिम 2 गेंदों में 3 रन के जरुरत थी पांचवी गेंद पर 2 रन आये ओर अंतिम गेंद पर रदरफोर्ड ने चौका मार कर लक्ष्य हासिल कर लिया। रदरफोर्ड ने 31 गेंदों में शानदार 58 रनो की नाबाद पारी खेली ओर वही अकील हुस्सैन 22 रन बना कर नाबाद रहे।
Roy and Rutherford starred with explosive fifties to haul Quetta Gladiators over the line as the Karachi crowd was treated to a thrilling last-ball finish 🤩#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/frJl1xKxfn
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
प्लेयर ऑफ़ द मैच: शेरफेन रदरफोर्ड
KRK 165/8 (20)
QTG 169/5 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 2 मार्च (शनिवार)
मैच नंबर- 17, लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी
जगह- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
तारीख- 2 मार्च (शनिवार)
मैच नंबर- 18, इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
जगह- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
यह भी पढ़े: