GT VS MI: गुजरात टाइटन्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 6 रनो से हरा कर IPL 2024 में अपनी पहली जीत हासिल करी।
GT VS MI: आपको बताना चाहेंगे कि भारत में IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। 24 मार्च को IPL 2024 का 5वां मुकाबला खेला गया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में। जो कि गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया। जहां गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 168 रन बनाए 6 विकेट पर। जिसके बाद दूसरी पारी में हार्दिक पंड्या की अगुवाही में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई। जिसके कारण हार्दिक पंड्या की टीम मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 6 रनो से हार गई।
गुजरात टाइटन्स की आई पहले बल्लेबाजी
GT VS MI: टॉस का सिक्का कप्तान हार्दिक पंड्या के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की ओर से पारी की शुरुआत रिद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल ने करी। गुजरात की टीम पहले 6 ओवर के खेल में 47 रन बनाने में सफल रही 1 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद 10 ओवर के अंत होने तक गुजरात की टीम ने 82 रन बना लिए थे 2 विकेट के नुकसान पर। 2 विकेट के रूप में रिद्धिमान साहा 19 और शुभमन गिल 31 रन बना कर आउट हुए।
168 रन के स्कोर तक पहुंची गुजरात टाइटन्स
GT VS MI: 10 ओवर में 82 रन बनाने के बाद गुजरात की टीम ने 16 ओवर तक 133 रन बना लिए थे 3 विकेट पर। उसके बाद 17वां ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने पहले तो डेविड मिलर को आउट किया उनके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन को आउट किया। 17 ओवर के अंत तक गुजरात की टीम 135 रन तक पहुंच गई थी 5 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद गुजरात की टीम ने अंतिम तीन ओवर में 33 रन बना कर 168 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर। जिसमे अज़्मतुल्लाह उमरजई ने 17, मिलर 12, साई सुदर्शन 45 और राहुल तेवतिया ने 22 रनो की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस को 169 रनो का मिला लक्ष्य
GT VS MI: 169 रनो के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया ईशान किशन के रूप में। अज़्मतुल्लाह उमरजई ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर ईशान को 0 रन पर पवेलियन वापिस भेज दिया। पहली विकेट गिर जाने के बाद दूसरा झटका 30 रन के स्कोर पर लगा नमन धीर के रूप में। नमन ने 20 रनो की पारी खेली। उनके बाद ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिल कर 77 रन जोड़े और टीम का स्कोर 12.1 ओवर में 107 रन पंहुचा कर रोहित शर्मा 43 रनो की पारी खेल कर आउट हो गए।
GT VS MI: अंतिम 5 ओवर में बनाने थे 43 रन
15 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को जीतने के लिए अंतिम 5 ओवर में 43 रन की आवश्यकता थी। उसके बाद 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर ब्रेविस 46 रन बना कर आउट हो गए। फिर 17 से 19 ओवर में मुंबई की टीम केवल 20 रन ही बना सकी जिसमे उन्होंने 3 विकेट भी गंवा दी। अब अंतिम ओवर में 19 रनो की आवश्यकता थी। जिसके लिए क्रीज पर हार्दिक पंड्या मौजूद थे जो केवल 10 रन ही बना सके और आउट हो गए और अंत में मुंबई की टीम 162 रन तक ही पहुंच पाई और 6 रन से मैच हार गई।
गुजरात के सभी गेंदबाजों ने किया बढ़िया प्रदर्शन
GT VS MI: कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस की टीम को लक्ष्य से पहले रोकने के लिए 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। जिसमे से किसी भी गेंदबाज ने उन्हें निराश नहीं किया। 6 में से 4 गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने अपनी टीम को जीत दर्ज करवाने के लिए 2-2 विकेट हासिल करी। जिसमे अज़्मतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा का नाम शामिल है। बाकी रविश्रीनिवासन साई किशोर 1 विकेट लेने में सफल रहे। बस रशीद खान ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हे कोई विकेट नहीं मिली।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: साई सुदर्शन
Sai Sudharsan’s gritty innings of 45(39) helped him win the Player of the Match award 🏆#TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans | @sais_1509 pic.twitter.com/cWApjk1odi
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
GT 168/6 (20)
MI 162/9 (20)
अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा
तारीख- 25 मार्च (सोमवार)
मैच नंबर- 6, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
जगह- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
समय- 7:30 PM
यह भी पढ़े:
1 thought on “GT VS MI: नहीं जीता पाए हार्दिक पंड्या अपनी टीम मुंबई इंडियंस को, रोमांचक मुकाबले में 6 रनो से करना पड़ा हार का सामना”