PSL ISU VS PSZ: बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से किया कप्तान शादाब खान ने पेशावर जाल्मी को चित्त, 29 रन से जीता मैच

PSL ISU VS PSZ: इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को हराकर PSL 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करी।

 

PSL ISU VS PSZ: 4 मार्च सोमवार के दिन PSL 2024 लीग का 20वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए 4 विकेट के नुकसान पर। 196 रन बनाने में कप्तान शादाब खान ने सर्वाधिक 80 रनो का योगदान दिया। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी 20 ओवर में 167 रन ही बना पाई और मुकाबले को 29 रनो से हार गई।

 

इस्लामाबाद यूनाइटेड की आई पहले बल्लेबाजी 

PSL ISU VS PSZ: पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीत कर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद पारी की शुरुआत करने के लिए एलेक्स हेल्स और कोलिन मुनरो मैदान पर उतरे। पारी की पहली ही गेंद पर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को एलेक्स हेल्स के रूप में झटका लग गया। सैम अयूब ने एलेक्स हेल्स को बोल्ड आउट कर दिया। उनके बाद कोलिन मुनरो भी 15 रन बना कर वापिस चलते बने। इस्लामाबाद की टीम ने अपने पहले 2 विकेट 28 रन पर गँवा दिए।

 

कप्तान शादाब ने खेली कप्तानी पारी

28 रन पर 2 विकेट हो जाने के बाद क्रीज पर अघा सलमान और कप्तान शादाब खान मौजूद थे। दोनों ने मिलकर तीसरी विकेट के 65 रनो की साझेदारी करके टीम का स्कोर 93 तक पहुंचाया और फिर सलमान 37 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद चौथा झटका टीम को 161 रन के स्कोर पर लगा शादाब के रूप में। शादाब ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। अंत में जॉर्डन कॉक्स 26 और आज़म खान 29 रन बना कर नाबाद रहे और दोनों ने मिल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 196 रन पहुंचाया 4 विकेट के नुकसान पर।

कैसी रही पेशावर जाल्मी की गेंदबाजी 

PSL ISU VS PSZ: पेशावर जाल्मी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सैम अयूब रहे। जिन्होंने 2 ओवर की गेदंबाजी करी जिसमे उन्होंने 15 रन दिए और 2 विकेट लिए। उनके बाद लुक वुड और सलमान इरशाद 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी गेंदबाज मोहम्मद जीशन, आमेर जमाल, आरिफ याक़ूब और पॉल वालटर ने भी गेंदबाजी पर कोई विकेट ने ले पाए अपनी टीम के लिए।

 

पेशावर जाल्मी की बहुत खराब रही शुरुआत

PSL ISU VS PSZ: 197 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पेशावर जाल्मी ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 18 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। जिसमे बाबर आज़म 0, सैम अयूब 1, मोहम्मद हैरिस 1, टॉम कोहलर-कैडमोर 12 और रोवमान पॉवेल 0 रन बना कर आउट हुए।

 

PSL ISU VS PSZ: आमेर जमाल अकेले लड़े 

18 रन पर 5 विकेट आउट हो जाने के बाद पॉल वालटर और आमेर जमाल ने पारी को आगे बढ़ाया। छठी विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 107 रनो की साझेदारी करी फिर उसके बाद पॉल वालटर 33 रन बना कर आउट हो गए। पॉल के जाने के बाद 17.5 ओवर में 152 रन के टीम स्कोर पर आमेर भी आउट हो गए। आमेर ने 49 गेंदों में 87 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। आमेर के जाने के बाद अंत में टीम 20 ओवर में 167 रनो तक ही पहुंच पाई 9 विकेट के नुकसान पर और मैच को 29 रनो से हार गई।

 

गेंदबाजी में भी चमके कप्तान शादाब खान 

PSL ISU VS PSZ: इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने बल्लेबबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी सर्वशेष्ठ प्रदर्शन किया। शादाब ने अपनी टीम के लिए 4 ओवर की गेंदबाजी करी। जिसमे उन्होंने 41 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शादाब के बाद रूमान रईस और हुनैन शाह 2-2 विकेट लेने में सफल रहे और नसीम शाह को 1 विकेट मिली। बाकी फहीम अशरफ और इमाद वसीम को कोई विकेट नहीं मिली और पेशावर जाल्मी का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: शादाब खान 

 

PSL ISU VS PSZ: स्कोर

ISU 196/4 (20)

PSZ 167/9 (20)

 

अगला मैच किसके बीच और कहां खेला जाएगा 

तारीख- 5 मार्च (मंगलवार)

मैच नंबर- 21, मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी

जगह- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

 

यह भी पढ़े:

WPL RCBW VS UPW: कप्तान स्मृति और एलिसे पेरी छाई, दोनों ने खेली अर्धशतकीय पारी और यूपी की महिलाओ को हराया 23 रनो से 

 

Leave a Comment